Bhopal News: छेड़छाड़ के आरोपी ने वर्कशॉप में लगाई आग

Share

Bhopal News: पांच दिन पहले दर्ज हुआ था प्रकरण जिसमें अभी तक पुलिस आरोपी की नहीं कर सकी है गिरफ्तारी, आगजनी से एक लाख रुपए का नुकसान

Bhopal News
थाना कमला नगर—फाइल फोटो

भोपाल। छेड़छाड़ मामले में एक आरोपी को अभी भी गिरफ्तार नहीं किया गया। इधर, वहां एक वर्कशॉप में हुई आगजनी में उसी आरोपी की भूमिका सामने आ रही है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कमला नगर थाना क्षेत्र की है। जिसके संबंध में लिखित शिकायत थाने में दी गई है। पांच दिन पहले दर्ज हुई एफआईआर के बाद अभी भी पुलिस की तरफ से दोनों घटनाओं में फंसे आरोपी को सरकारी मोहलत देकर क्लीनचिट देने का प्रयास जारी है।

वर्कशॉप में आकर बना रहा था वीडियो

आगजनी की घटना 05—06 जुलाई की रात लगभग दो बजे हुई थी। इस संबंध में पहले कमला नगर (Kamla Nagar) थाना पुलिस ने किसी तरह की शिकायत नहीं मिलने की बात बोली थी। अब कोटरा सुल्तानाबाद निवासी एक व्यक्ति का आवेदन सामने आ गया है। जिसमें बताया गया है कि वर्कशॉप पर इरादतन आग लगाई गई थी। यह आग राजकुमार पांडे (Rajkumar Pandey) ने लगाई थी। पीड़ित आईआईएफएम (IIFM) के सामने बघेल मोटर्स (Baghel Motors) में जॉब करते हैं। यह वर्कशॉप गणेश सिंह बघेल (Ganesh Singh Baghel) की है। उन्होंने बताया कि उनकी रिश्तेदार कोलार रोड (Kolar Road) में रहती है। जिन्होंने राजकुमार पांडे के खिलाफ 02 जुलाई को छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया था। उसी प्रकरण के बाद आरोपी उनके वर्कशॉप में आकर वीडियो (Video) भी बना रहा था। उसके पास रिवॉल्वर भी थी। वीडियो बनाने का विरोध किया तो वह रिवॉल्वर (Pistol) पर हाथ रखते हुए अपने अधिवक्ता होने का फायदा उठाकर उसे देखने की धमकी दे रहा था। ऐसा करते वक्त वहां मौजूद दूसरे कर्मचारियों ने वीडियो भी बनाया था। सीसीटीवी कैमरे में कैद होने की जानकारी अधिवक्ता राजकुमार पांडे को लग गई थी। उसने दूसरे केस में न फंसे इसलिए वर्कशॉप में आकर आग लगा दी। आगजनी से करीब एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है। हालांकि अभी तक पुलिस ने किसी तरह का प्रकरण दर्ज नहीं किया है। थाना प्रभारी निरुपा पांडे (TI Nirupa Pandey) ने बताया कि छेड़छाड़ मामले में अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं आगजनी के प्रकरण में जांच करने की बात बोलकर मामले को हल्का करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि आगजनी मामले में हमारी तरफ से अभी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मैजिक की टक्कर से सायकिल सवार की मौत

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!