Bhopal News: सूने मकान का ताला चोरों ने चटकाया 

Share

Bhopal News: मलेशिया गए पति—पत्नी को पड़ोसियों ने दी थी खबर, थाने में सास ने जाकर दर्ज कराई एफआईआर, सोने—चांदी के जेवरात समेत नकदी भी गायब

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। सूने मकान का ताला चोरों ने चटका दिया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के अवधपुरी थाना क्षेत्र में हुई है। जिस मकान में चोरी हुई वह परिवार अभी मलेशिया में हैं। इस कारण रिश्तेदार को थाने भेजकर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

थिंक गैस कंपनी में करते हैं जॉब

अवधपुरी (Awadhpuri) थाना पुलिस के अनुसार कमला नगर थाना क्षेत्र स्थित नेहरु नगर (Nehru Nagar) निवासी संध्या चौरसिया (Sandhya Chaurasiya) पति ओमप्रकाश चौरसिया उम्र 67 साल ने प्रकरण दर्ज कराया है। वे इंदिरा ओपन यूनिवर्सिटी (Indira Open University) से रिटायर्ड अफसर हैं। संध्या चौरसिया के दामाद अवधपुरी स्थित गिरनार हिल्स (Girnar Hills) में रहते हैं। वे थिंक गैस कंपनी में जॉब करते हैं। पति—पत्नी 24 नवंबर को मलेशिया चले गए थे। वहां पहुंचने पर दो दिन बाद पड़ोसियों के कॉल आए। उन्होंने बताया कि मकान का ताला टूटा है। जिसके बाद दामाद ने सास को रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचाया। पुलिस का कहना है कि मकान से सोने—चांदी के जेवरात और नकदी चोरी हुए हैं। यह अलमारी में रखे हुए थे। जिसे वीडियो कॉल पर पीड़ित पति—पत्नी ने देखकर बताए हैं। हालांकि उसकी कीमत उनके आने पर ही पता चल सकेगी। फिलहाल पुलिस ने प्रकरण 287/24 दर्ज कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: कारोबारी को चप्पलों से पीट—पीटकर किया जख्मी
Don`t copy text!