Bhopal News: तीन महीने से पुलिस जिसे कर रही तलाश वह पीड़िता के घर घुसा, दूसरा प्रकरण दर्ज

भोपाल। अपहरण के मामले में तीन महीने से फरार चल रहे एक आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी है। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में हुई है। आरोपी की गिरफ्तारी पर डीसीपी जोन—2 कार्यालय की तरफ से ईनाम का भी ऐलान है। इसके बावजूद वह पीड़िता को धमकाने पहुंच गया।
पुलिस मुख्यालय ने यह दिए हैं निर्देश
कोहेफिजा थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता की उम्र 24 साल है। वह खानूगांव में रहने को मजबूर हैं। वह मजदूरी करती है। इससे पहले वह पिपलानी (Piplani) इलाके में रहती थी। तीन महीने पहले उसने राजकुमार उर्फ संतोष बंसल (Rajkumar@Santosh Bansal) के खिलाफ अपहरण का प्रकरण दर्ज कराया था। वह उसको जबरिया उठाकर ले गया था। इस प्रकरण में वह फरार चल रहा है। आरोपी उसी प्रकरण में समझौता करने और अदालत में मुकरने के लिए धमकाने के लिए पहुंच गया। उसने पीड़िता को अभद्र गालियां देते हुए उसके साथ मारपीट कर दी। पीड़िता ने शोर मचाया तो वह मौके से भाग गया। यह वारदात 23 जून की शाम लगभग पांच बजे हुई थी। मां उसकी रात को देरी से आई तो अगले दिन वह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व पुलिस मुख्यालय की महिला शाखा की तरफ से महिला संबंधित मामलों में विशेष निगरानी रखने और पीड़ितों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए सर्कुलर जारी हुआ था। पुलिस मुख्यालय (PHQ) ने कहा था कि यदि पीड़ित अपने स्थान से अलग रहती है तो उससे संपर्क बनाकर संबंधित कार्रवाई करने वाले थाने को बनाए रखना है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।