Bhopal GRP News: चलती ट्रैन में मोबाइल झपटा

Share

Bhopal GRP News: दो स्थानों पर हुई वारदात में पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

Bhopal GRP News
मोबाइल लूट की सांकेतिक ​तस्वीर

भोपाल। दक्षिण एक्सप्रेस के जनरल कोच में यात्रा कर रहे एक युवक का भोपाल (Bhopal GRP News) शहर के निशातपुरा इलाके में मोबाइल झपटकर बदमाश फरार हो गया। इधर, भोपाल स्टेशन से भी एक यात्री का मोबाइल चोरी हो गया है। दोनों ही वारदातों के आरोपियों का कोई सुराग अब तक नहीं लगा है।

इनके साथ हुई घटनाएं

भोपाल जीआरपी (Bhopal GRP) पुलिस के मुताबिक सरस्वती नगर गंजबासौदा जिला विदिशा (Vidisha) निवासी 27 वर्षीय श्री राम रघुवंशी(Ram Raghuvanshi) 20 अप्रैल को भोपाल से गंजबासौदा (Ganjbasauda) जाने के लिए दक्षिण एक्सप्रेस (Dakshin Express) के जनरल कोच में सवार हुआ था। वह कोच के दरवाजे पर खड़ा हुआ था। ट्रेन जब निशातपुरा स्टेशन (Nishatpura Station) के समीप धीमी गति से जा रही थी। तभी एक बदमाश ने उनके हाथ में रखे मोबाइल (Mobile) को झपट्टा मारकर गिरा दिया। फिर उसको पटरी किनारे से उठाकर भाग गया। मोबाइल की कीमत 18 हजार रुपए बताई जा रही है। इधर, लवकुश नगर जिला छतरपुर (Chhatarpur) निवासी 22 वर्षीय प्रेमलाल प्रजापति (Premlal Prajapati)  का मोबाइल फोन भी स्टेशन से चोरी हो गया। वे शनिवार को छतरपुर से महामना एक्सप्रेस (Mahamana Express) से भोपाल स्टेशन आए थे। वहां पर मुसाफिर खाने में सो गए थे। तभी उनकी जेब से वीवो कंपनी का मोबाइल चुरा ले गया। इसी तरह रानी कमलापति रेलवे सटेशन (Rani Kamlapati Railway Station)  पर कालका प्रसाद का उनकी जेब से मोबाइल फोन चोरी हो गया। वे पंजाब मेल में रिश्तेदारों को बैठाने के लिए रेलवे स्टेशन आए थे।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal GRP News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Extortion News: एलएलबी के छात्र से मांगी पांच लाख रूपए की रंगदारी
Don`t copy text!