Bhopal News: चोरी की वारदातों पर पुलिस ने डाला पर्दा

Share

Bhopal News: अवधपुरी थाने के कई दिनों से चक्कर काट रहा था पीड़ित, दो पीड़ितों के घर चोरों ने बोला था धावा, सौम्या ग्रीन वैली कॉलोनी में ही दो घरों में हुई थी चोरी

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। प्रधानमंत्री की यात्रा को देखते हुए चौकसी का दावा करने वाली पुलिस की पोल बदमाशों ने उजागर कर दी। यह बात मीडिया में नहीं पहुंच पाए इसके लिए पुलिस दो चोरियों के मामलों को दर्ज ही नहीं कर रही थी। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के अवधपुरी थाना क्षेत्र स्थित सौम्या ग्रीन वैली कॉलोनी में हुई थी। यहां कुछ दिन पहले भी चोरी की दो वारदातें हो चुकी थी। उसी कॉलोनी में फिर हुई दो वारदातों में सामने आया है कि यह मामले भी उसी वक्त के थे। लेकिन, पुलिस मामला दर्ज नहीं कर रही थी।

बालकनी के रास्ते कमरे में दाखिल हुए चोर

पुलिस सूत्रों के अनुसार वारदात 24—25 मई की दरमियानी रात हुई थी। यहां पहले तरुण रेहानी (Tarun Rehani) और शारदा स्कूल के टीचर अंकुर बबेले (Ankur Babele) के घर चोरी की वारदात हुई थी। दोनों मकानों से सोने—चांदी के जेवरात समेत लाखों रुपए का माल चोर बटोर ले गए थे। बदमाश बालकनी के रास्ते कमरे में दाखिल हुए थे। इसी पैटर्न पर सभी मकानों में वारदात को अंजाम दिया गया था। इसी दिन राघवेंद्र सिंह चौहान (Raghvendra Singh Chauhan) और दिनेश गौतम (Dinesh Gautam) के घर में भी चोरी की वारदात हुई थी। इन दोनों घटनाओं पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज नहीं किया था। जिसके लिए पीड़ित परिवार कई दिनों से थाने के चक्कर काट रहा था। दिनेश गौतम के मकान से करीब पांच लाख रुपए का माल चोरी गया है। वहीं कारोबारी राघवेंद्र सिंह चौहान केे घर से डेढ़ लाख रुपए का माल चोर समेट ले गए हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि चारों मकान से करीब 12 लाख रुपए का माल चोर समेट ले गए हैं। पुलिस ने चार मकानों में हुई चोरी के मामले में अब तक दो प्रकरण दर्ज किए हैं। राघवेंद्र सिंह चौहान के घर हुई चोरी के मामले में अवधपुरी थाना पुलिस ने प्रकरण 91/25 दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Fraud: डेढ़ महीने बाद भी जांच के स्टेट्स पर सस्पेंस

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!