Bhopal News: मेडिकल स्टोर के मालिक ने स्कूल में फांसी लगाई 

Share

Bhopal News: पुलिस को लड़की से बातचीत करने के मोबाइल पर चैटिंग भी मिले, कवरेज करने पहुंची मीडिया से एसआई ने दिखाया रौब

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मेडिकल स्टोर के एक मालिक ने फांसी लगाकर जान दे दिया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के अवधपुरी थाना क्षेत्र की है। वारदात थाने के एक मकान छोड़कर हुई है। वहां मीडिया कवरेज करने पहुंचा तो कार्रवाई में प्रतिक्रिया देने की बजाय एसआई संजय सिंह रौब दिखाते हुए भगाने लगे। वे मीडिया को उकसा भी रहे थे ताकि वहां विवाद की स्थिति बने। ​आत्महत्या की अभी कोई ठोस वजह पुलिस नहीं बता सकी है। हालांकि यह बात जरुर सामने आई है कि आत्महत्या करने वाले युवक की एक लड़की से मोबाइल पर आखिरी बार चैटिंग भी हुई है।

मोबाइल के राज को दबाने में जुटी पुलिस

सूत्रों के अनुसार आत्महत्या की सूचना ज्योति मीना (Jyoti Meena) ने पुलिस को दी थी। फांसी लगाने की घटना वंडर किड्ज स्कूल (Wonder Kidz School) के भीतर हुई। यह स्कूल अवधपुरी (Awadhpuri) थाने के एक मकान छोड़कर ही लगता है। शव की पहचान अरविंद मीणा (Arvind Meena) पिता पारस मीणा उम्र 24 साल के रुप में हुई है। वह मूलत: जिला रायसेन स्थित सगुनिया गांव में रहता है। यहां अवधपुरी स्थित वंडर किड्ज स्कूल में ही रहता था। यह स्कूल उसकी मौसी ज्योति मीना (Jyoti Meena) का है। अरविंद मीणा की स्कूल के सामने ही आधारशिला में टोटल मेडिसिन (Total Medicine) नाम से मेडिकल स्टोर भी है। घटना की जानकारी 23 फरवरी की सुबह नौ बजे ज्योति मीना को पता चली। वह स्कूल खोलने पहुंची तो दरवाजा भीतर से बंद मिला। सुरक्षा दीवार से चढ़कर उन्होंने कमरे में झांका तो अरविंद मीणा फांसी के फंदे पर लटका था। पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त किया है। जिसमें मोबाइल पर लडकी की चैट भी मिली। अवधपुरी पुलिस मर्ग 09/24 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने लगाई फांसी 
Don`t copy text!