Bhopal News: परिवार की कलह के चलते लग गई थी शराब पीने की बुरी लत, पुलिस को नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

भोपाल। फांसी लगाकर एक युवक ने खुदकुशी कर ली है। पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के छोला मंदिर इलाके का है। लेकिन, प्राथमिक जांच में पता चला है कि पारिवारिक कलह के चलते वह शराब पीने की बुरी लत से घिरा हुआ था। वह ननिहाल में रहता था। पुलिस ने शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
शराब पीने की थी बुरी लत
छोला मंदिर थाना पुलिस के अनुसार मोनू लोधी (Monu Lodhi) पिता कल्लू लोधी उम्र 31 साल ने फांसी लगाई है। वह भानपुर (Bhanpur) गांव में रहता था। उसके माता—पिता ने दूसरी शादी कर ली थी। जिस कारण वह ननिहाल में रहने को मजबूर था। उसे सबसे पहले बूढ़ी नानी ने 11—12 जून की दरमियानी रात तीन बजे फंदे पर लटका देखा। वह चीखीं तो उसका मामा राजकुमार लोधी (Rajkumar Lodhi) आया। उसने ही घटना की जानकारी पुलिस को दी थी। पुलिस को पता चला है कि मोनू लोधी शराब बहुत ज्यादा पीता था। मामले की जांच एसआई शिवेंद्र मिश्रा (SI Shivendra Mishra) कर रहे है। छोला मंदिर थाना पुलिस ने मर्ग 55/25 कायम कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।