Bhopal News: कीटनाशक गोलियां खाकर की खुदकुशी

Share

Bhopal News: एलबीएस अस्पताल में उपचार के दौरान बयान दर्ज करने गई पुलिस को मिली थी निराशा, अब परिजनों की जानकारी पर टिकी मामले की जांच

Bhopal News
खजूरी सड़क थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। कीटनाशक गोलियां खाकर एक व्यक्ति ने जान दे दी। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र की है। उसका एलबीएस अस्पताल में इलाज भी चला। वहां बयान दर्ज करने पुलिस भी पहुंची थी। लेकिन, चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक बताकर ऐसा करने से इंकार कर दिया। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है। उसका कहना है कि अब जांच परिजनों के बयान पर टिकी हुई है।

सात घंटे तक जीवन और मौत से जूझता रहा

खजूरी सड़क (Khajuri Sadak) थाना पुलिस के अनुसार घटना बैरागढ़ कला इलाके की है। जिसकी जानकारी एलबीएस अस्पताल (LBS Hospital) से डॉक्टर आशीष वर्मा (Dr Ashish Verma) ने पुलिस को दी थी। चिकित्सकों ने 7 अगस्त की दोपहर में संजय यादव (Sanjay Yadav) पिता निर्मल यादव उम्र 24 साल को लाया गया है। वह प्रायवेट नौकरी करता था। संजय यादव ने अनाज में रखने वाली कीटनाशक गोलियां खाई थी। उसे उल्टियां हो रही थी। आखिरकार रात करीब आठ बजे उसने दम तोड़ दिया। खजूरी सड़क पुलिस मर्ग 32/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जनहित में संदेश: आत्महत्या के विचार आना मानसिक अवसाद के लक्षण हैं। यदि ऐसे संकेत मिलते हैं तो 18005990019 पर संपर्क करें। यहां चिकित्सक निशुल्क परामर्श के लिए उपलब्ध रहते हैं। 

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Rape News: चार महीने बाद घर लौटी विवाहिता ने दर्ज कराया बलात्कार का मुकदमा
Don`t copy text!