Bhopal News: प्रॉपर्टी डीलर ने सल्फास खाकर की आत्महत्या      

Share

Bhopal News: पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हैं पिता, आत्महत्या की वजह नहीं हुई साफ

Bhopal News
रातीबड़ थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। प्रॉपर्टी डीलर ने सल्फास खाकर आत्महत्या की है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के रातीबड़ थाना क्षेत्र की है। उसने सल्फास खाकर भाई को फोन लगाकर इस बात की जानकारी दी थी। प्रॉपर्टी डीलर का काम करने वाले व्यक्ति के पिता एमपी पुलिस से रिटायर्ड हवलदार भी है।

वजहों का पता लगा रही पुलिस

रातीबड़ (Ratibad) थाना पुलिस के अनुसार बंसल अस्पताल से मौत की जानकारी आई थी। यह सूचना डॉक्टर अमीन शेख ने दी थी। अजय शर्मा (Ajay Sharma) पिता रामसेवक शर्मा उम्र 40 साल ने सल्फास खाया था। जिसको इलाज के लिए अस्पताल 28 अप्रैल की रात में लाया गया था। इलाज के दौरान 29 अप्रैल की सुबह लगभग पांच बजे उसकी मौत हो गई। अजय शर्मा नीलबड़ के नजदीक सुख सागर कॉलोनी (Sukh Sagar Colony) में रहता था। वह प्रॉपर्टी डीलिंग (Property Dealing) का काम करता था। उसने भदभदा पुल पर जाकर सल्फास खाया। उसके बाद अपने भाई रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को फोन करके यह जानकारी दी। रोहित शर्मा वहां पहुंचा और उसे पहले हजेला अस्पताल (Hajela Hospital) ले गया। वहां उसकी हालात नाजुक बताकर बंसल अस्पताल (Bansal Hospital) रेफर कर दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्राथमिक जांच में पता चला है कि उसके दांपत्य जीवन में ठीक नहीं चल रहा था। इस मामले की जांच एएसआई केके दुबे (ASI KK Dubey) कर रहे है। रातीबड़ पुलिस मर्ग 23/24 दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मित्तल कालेज के छात्र ने जहर खाकर दी जान 
Don`t copy text!