Full Dress Rehearsal: राज्य स्तरीय परेड की डीजीपी ने की समीक्षा

Share

रिहर्सल में शामिल हुई केन्द्र और राज्य सरकार पुलिस सेवा की 19 टुकड़ियां, पुलिस बैंड की धुन में हुआ मार्च पास्ट

Madhya Pradesh Republic Day
डमी मुख्य अतिथि के साथ डीजीपी वीके सिंह

भोपाल। भारत के गणतंत्र को बने 70 साल हो गए हैं। इस अवसर पर मनाया जाने वाला राष्ट्रीय त्यौहार गणतंत्र दिवस की तैयारियां भी पूरी कर ली गई है। मध्यप्रदेश का मुख्य आयोजन लाल परेड मैदान पर रविवार को होगा। इस अवसर पर राज्यपाल लालजी टंडन ध्वजारोहण करने के पश्चात प्रदेश के नागरिकों को संबोधित करेंगे। आयोजन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को फुल ड्रे​स रिहर्सल की गई। इसमें डमी मुख्य अतिथि के साथ डीजीपी वीके सिंह थे। उन्होंने पूरे आयोजन की तैयारियों की समीक्षा भी की।
जानकारी के अनुसार सातवीं बटालियन के प्रधान आरक्षक रामचन्‍द्र सिंह कुशवाहा को डमी के रुप में मुख्य अतिथि बनाया गया। रविवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम अनुसार पूरा रिहर्सल किया गया। मुख्‍य अतिथि ने खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। हर्ष फायर के बीच पुलिस बैण्ड ने उपनिरीक्षक सुनील कटारे के निर्देशन में राष्ट्र धुन बजाई गई। मुख्‍य अतिथि के संदेश का प्रतीक स्‍वरूप वाचन भी किया गया। राष्‍ट्रपति के सम्‍मान में जयकारे लगाए गए। हर्ष फायर के बाद पुलिस बैंड की मधुर धुन के बीच संयुक्‍त परेड निकली। परेड का नेतृत्‍व भारतीय पुलिस सेवा के वर्ष 2016 बैच के अधिकारी एवं नगर पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित तोलानी ने किया। परेड टू-आई सी. का दायित्‍व उप पुलिस अधीक्षक ग्‍वालियर प्रशांत भदौरिया ने निभाया। संयुक्‍त परेड में गुजरात रिजर्व पुलिस बल व श्‍वान दस्‍ता समेत 19 टुकडि़याँ शामिल थीं। मध्यप्रदेश विशेष सशस्त्र बल की टुकड़ी का नेतृत्‍व 7वीं वाहिनी एसएएफ निरीक्षक प्रदीप पाण्‍डेय ने किया। इसी तरह एसटीएफ टुकड़ी का नेतृत्‍व निरीक्षक अजय पाराशर, जिला पुलिस बल एवं शासकीय रेल पुलिस (पुरूष) टुकड़ी का नेतृत्व जहीर खान कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:   Mandla Road Accident: तेरहवीं संस्कार से लौट रहे युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

इसी तरह हॉक फोर्स टुकड़ी की कमान निरीक्षक विजय मेहरा, विशेष सशस्‍त्र बल, जिला बल व शासकीय रेल पुलिस की संयुक्‍त महिला टुकड़ी की कमान रीना सिंह ठाकुर, मध्यप्रदेश होमगार्ड टुकड़ी का कपंनी कमांडर शरद चंद्र राय, जेल विभाग टुकड़ी की कमान सुश्री हिमानी मनवारे, गुजरात रिजर्व पुलिस बल टुकड़ी की कमान निरीक्षक एमए मकरानी, भूतपूर्व सैनिकों टुकड़ी का सेवानिवृत्‍त कर्नल कपिल भामा, वन विभाग टुकड़ी का रेंज ऑफीसर सुनील वर्मा, एनसीसी आर्मी विंग (बॉयज) टुकड़ी का सीनियर अंडर ऑफीसर गजेन्‍द्र सिंह करेंगे। कार्यक्रम में जिला पुलिस बल के अफसरों के अलावा पुलिस मुख्यालय के अफसर भी मौजूद थे।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!