Bhopal News: पुलिस से घटना छुपाई, परिवार युवती का चेहरा दिखाने नहीं थे तैयार, सुसाइड नोट सस्पेंस बना, परिवार छुपा रहा खुदकुशी की सच्चाई, विरोध के बाद शव पीएम के लिए भेजा गया

भोपाल। रिटायर्ड थानेदार की नातिन ने फांसी लगा ली। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित बिलखिरिया थाना क्षेत्र की है। परिवार ने खुदकुशी की इस मामले को पुलिस से काफी देर तक छुपाया। इसलिए परिवार और पुलिस टीम के बीच काफी बहस भी हुई। खुदकुशी करने वाली युवती होटल मैनेजमेंट का कोर्स भी कर रही थी। पुलिस को परिवार ने सुसाइड नोट मिलने या होने से संबंधित कोई तथ्य नहीं दिए हैं। जांच के लिए पुलिस ने युवती का मोबाइल सुरक्षित रख लिया है। शव पीएम के बाद परिवार को सौंप दिया गया है।
पुलिस को पहले अपना रसूख दिखाया
बिलखिरिया (Bilkhiria) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 11 जून को कोकता (Kokta) इलाके में हुई थी। पुलिस को आस—पास के लोगों ने खबर दी थी कि युवती ने फांसी लगाई है। लेकिन, परिवार वाले यह बात छुपाकर शव का अंतिम संस्कार कर रहे हैं। यह पता चलने पर पुलिस की एक टीम वहां पहुंची। घर पर पलक बंजारा (Palak Banjara) पिता हरिओम बंजारा उम्र 22 साल का शव रखा था। उसका चेहरा कफन के कपड़े पर लिपटा हुआ था। यह देखकर पुलिस ने बोला कि वह पलक बंजारा का चेहरा देखना चाहते हैं। इसी बीच उसके दादा पुलिस के सामने आ गए। वे कहने लगे कि उन्हें भी कानून पता है। वे राजस्थान (Rajasthan) पुलिस में एसआई के पद से रिटायर हुए हैं। परिजन नहीं चाहते पीएम कराना तो आप उन पर दबाव नहीं डाल सकते। वे बताने लगे कि परिवार संभ्रात घर से हैं। पलक बंजारा का भाई कनाडा में जॉब करता है। वह भी होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रही थी। थाना पुलिस ने दबाव बनाया तो काफी मशक्कत के बाद पलक बंजारा का चेहरा दिखाने के लिए परिवार तैयार हुआ। उसके गले में फांसी लगने के निशान थे। यह देखने के बाद शव को हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) भेजा। वहां से डॉक्टर ने उसको मृत बताया। जिसके बाद बिलखिरिया पुलिस ने मर्ग 38/25 कायम कर लिया। पुलिस का कहना है कि पलक बंजारा की मौत को लेकर कई राज अभी सामने आना बाकी है। परिवार जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। इसलिए वह मनोवैज्ञानिक, तकनीकी सबूतों के अलावा मोबाइल कॉल डिटेल के जरिए सच का पता लगाएंगे।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।