Bhopal News: बंधक बनाकर ट्रैवल्स कंपनी के कर्मचारी को बुरी तरह से पीटा

Share

Bhopal News: भोपाल में भी मेघालय के शिलांग जैसा कांड होते—होते बचा, पार्क में राज के साथ चोरी—छुपे मिल रही थी सोनम तभी वहां पर पहुंच गया राजा, अपने साथियों की मदद से अगवा कर सबक सिखाया, पुलिस ने बिना देरी किए दर्ज किया मामला

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मेघालय के शिलांग में हनीमून ट्रिप के दौरान हुए सनसनीखेज मर्डर का मामला बहुत ज्यादा चर्चित है। इस कांड में इंदौर (Indore) के कारोबारी राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) की हत्या कर दी थी। यह योजना उसकी पत्नी सोनम (Sonam) ने बनाई थी। जिसके साथ उसने शादी की थी। हत्या कांड में सोनम के प्रेमी राज कुशवाह (Raj Kushwah) ने मदद की थी। उसने आकाश राजपूत (Akash Rajput) , आनंद कुर्मी (Anand Kurmi) और विशाल चौहान (Vishal Chauhan) की मदद से वारदात को अंजाम दिया था। यह मामला सोशल मीडिया के अलावा मैन स्ट्रीम मीडिया में काफी चर्चित हैं। कुछ ऐसा ही विवाहेत्तर संबंध वाला मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहजहांनाबाद इलाके में भी सामने आया है। इस प्रकरण में हमने घटना क्रम समझाने शिलांग (Shillong) केस से जुड़े आरोपियों के नाम का सिर्फ सहारा लिया है। मूल पात्र और उनके आरोपियों के नाम का खुलासा नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा भोपाल में हुए मारपीट के प्रकरण में युवक बुरी तरह से जख्मी है।

चार दिन बाद थाने पहुंचकर शिकायत करने का साहस जुटा सका

शाहजहांनाबाद (Shahjahanabad) थाना पुलिस के अनुसार पीड़ित की उम्र 28 साल है। वह हनुमानगंज थाना क्षेत्र में रहता है। वह एक ट्रैवल्स कंपनी में सवारियां भरने का काम करता है। उसकी एक शादीशुदा महिला के साथ प्रेम संबंध है। वह उससे मोबाइल फोन के अलावा सोशल मीडिया में भी चैटिंग करता है। दोनों के बीच खुलकर सबकुछ और सारी बातें होती हैं। यह सिलसिला काफी लंबे समय से चल रहा था। वह अपनी शादीशुदा प्रेमिका को गिफ्ट के अलावा आर्थिक मदद भी करता था। उसके पास गर्ल फ्रेंड का 07 जून को कॉल आया। उसने बोला कि वह उससे सूर्यास्त के बाद शाम 7 बजे शाहजहांनाबाद स्थित भगत सिंह पार्क (Bhagat Singh Park) में मिलेगी। पार्क में दोनों के बीच मुलाकात चल रही थी। अंधेरा हो गया था इसलिए उसका ध्यान आने—जाने वालों पर नहीं रहा। तभी वहां पर प्रेमिका का पति आ गया। उसके साथ अन्य साथी भी थे। उन्होंने मिलकर गाली—गलौज करते हुए जमकर पीटा। इसके बाद उसे मल्टी में स्थित मकान में ले गए। यहां बंधक बनाकर फिर उसे बुरी तरह से पीटते रहे। इसके बाद उसे यह चेतावनी देकर छोड़ा कि यदि दोबारा वह पत्नी से बातचीत या ​मुलाकात करते नजर आया तो उसको मार डालेगा। डर के मारे वह तीन दिन चुप रहा। उसके चेहरे, आंख, पीठ और माथे पर मारपीट से आए चोट के कई निशान थे। यह देखकर उससे लोगों ने पूछा तो उसने सारी घटना बताई। इसके बाद उसको थाने जाकर एफआईआर दर्ज करने की सलाह दी गई। वह 11 जून को थाने पहुंचा और प्रेमिका के पति समेत उसके अन्य साथियों के खिलाफ बंधक बनाकर, गाली—गलौज, मारपीट कर धमकाने का मुकदमा दर्ज कराया।

यह भी पढ़ें:   उज्जैन में मजदूरों से भरी बस पलटी, 2 की मौत, 36 घायल

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!