Bhopal News:पांच बाइक और दो मोपेड चोरी 

Share

Bhopal News : चोरी गए वाहनों की कीमत दो लाख रुपए बताई गई

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई।

भोपाल। बाइक और मोपेड समेत सात वाहन फिर चोरी चले गए। यह घटनाएं भोपाल (Bhopal News) शहर के अलग—अलग थाना क्षेत्रों की है। पुलिस ने चोरी गए वाहनों की कीमत करीब दो लाख रुपए बताई है।

नौ दिन बाद दर्ज हुई एफआईआर

कमला नगर थाना पुलिस के अनुसार 20 अप्रैल की रात 11 बजे 288/22 वाहन चोरी का मामला दर्ज किया। यहां नेहरु नगर इलाके से बाइक एमपी—04—एएम—5987 चोरी चली गई। जिसकी रिपोर्ट थाने पहुंचकर अजय मंडलोई ने दर्ज कराई। गोविंदपुरा पुलिस ने 199/22 बाइक एमपी—05—एनबी—2777 चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज की। घटना जवाहर लाल नेहरू स्कूल पार्किंग में हुई थी। रिपोर्ट राम सिंह ने दर्ज कराई है। इसी तरह नकुल सिंह ने बाइक एमपी—04—व्हीसी—6745 चोरी होने की रिपोर्ट 226/22 मिसरोद थाने में दर्ज कराई। मंगलवारा थाना पुलिस ने 89/22 वाहन चोरी का मामला अंसार उद्दीन की शिकायत पर दर्ज किया। उसने बताया बाइक एमपी—04—यूएम—3727 चोरी हुई है। चौकसे नगर स्थित घर के सामने खड़ी एक्टिवा एमपी—04—एसएम—4240 चोरी हो गई। रिपोर्ट 246/22 थाने पहुंचकर आसिफ अली ने दर्ज कराई। यह घटना 11 अप्रैल को हुई थी। जिसकी एफआईआर 20 अप्रैल को दर्ज की गई। इसी तरह शाहजहांनाबाद इलाके से भी एक्टिवा एमपी—04—एसयू—4070 चोरी गई। एफआईआर 264/22 थाने पहुंचकर गगनदीप सिंह ने दर्ज कराई। इसके अलावा कोहेफिजा थाना पुलिस ने 250/22 वाहन चोरी का मामला दर्ज किया। यह घटना इंद्र विहार कॉलोनी में हुई थी। प्रकरण अमरीश त्रिपाठी ने दर्ज कराया। उसने बताया कि बाइक एमपी—04—क्यूटी—4221 चोरी हुई है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Honey Trap Case : एक टारगेट पर आ गया था श्वेता का दिल, नाम के आगे बनाती थी हार्ट और लिप्स
Don`t copy text!