Gwalior News: रेप विक्टिम ने फांसी लगाई 

Share

Gwalior News: बलात्कार के मामले में घिरे व्यक्ति को अदालत से मिल गई थी जमानत, महिला जांच अधिकारी और थानेदार के खिलाफ लिखा सुसाइड नोट, पत्र में मदद करने का आरोप लगाया

Gwalior News
सांकेतिक चित्र

ग्वालियर। बलात्कार मामले के एक आरोपी को अदालत से जमानत मिल गई। इस बात से नाराज होकर एक महिला ने खुदकुशी कर ली। यह घटना मध्यप्रदेश के ग्वालियर (GwaliorNews) जिले की है। जिस महिला ने खुदकुशी की उसने एक पत्र भी लिखा है। जिसमें उसने आरोप लगाया है कि मामले से जुड़े अधिकारियों ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किए थे। मीडिया में यह पूरा घटनाक्रम सामने आने के बाद पुलिस बैकफुट में आ गई है। घटनाक्रम और उससे जुड़े विषयों को दबाया जा रहा है।

बलात्कार का यह है पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महाराजपुरा निवासी 36 वर्षीय एक महिला ने ज़हर खाया था। उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। तफ्तीश के दौरान पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने दो पुलिस अधिकारियों के नाम का खुलासा किया है। आत्हत्या करने वाली महिला ने 7 मार्च को मुरैना के रहने वाले लाला पमार (Lala Parmar) के खिलाफ थाटीपुर (Thatipur) थाने में बलात्कार की एफआईआर दर्ज कराई थी। उसका आरोप था कि लाला परमार ने उससे पहले दोस्ती की थी। फिर 15 अप्रैल को झूठ बोलकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। इसके बाद भी वह 2 मार्च को सिद्धेश्वर नगर (Siddheshwar Nagar) स्थित घर में जबरन घुस आया था। यहां भी उसने बलात्कार की घटना की थी। थाटीपुर थाना पुलिस ने इस मामले की एफआईआर तो दर्ज की लेकिन आरोपी को पकड़ने में वह नाकाम रही।

अब यह बोलकर बच रहे पुलिस के अधिकारी

Gwalior News
सांकेतिक चित्र

इस मामले के आरोपी लाला परमार को अदालत से 20 अप्रैल को अग्रिम जमानत मिल गई। इसी बात से पीड़िता डिप्रेशन में चल रही थी। उसने एसआई आनंद कुमार (SI Anand Kumar) और महिला एसआई पूनम तोमर (SI Poonam Tomar) पर काफी संगीन आरोप लगाए हैं। एडीजी ग्वालियर (Gwalior News) जोन डी.श्रीनिवास वर्मा (ADG D.Shrinivas Verma) ने कहा यह बहुत ही गंभीर मामला है। किसी दुष्कर्म पीड़िता ने सुसाइड नोट में पुलिस की जांच पर सवाल उठाए हैं। इस प्रकरण की जांच कराई जाएगी। लापरवाही में जो भी जिम्मेदार होगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। वहीं एसआई आनंद कुमार ने भी अपना पक्ष मीडिया के सामने रखा है। वे जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप पीड़िता पर ही लगा रहे हैं। उनका कहना है कि एक मुकदमा पीड़िता ने फिर थाने में दर्ज कराया था। उन्होंने सुसाइड नोट में लगाए पीड़िता के आरोपों को निराधार बताया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Molestation Case: डीटीएच वाले का ग्राहक पर ही आ गया दिल

अब क्या करेंगे जांच अधिकारी

एसआई आनंद कुमार का कहना है हमने लाला परमार को पकड़ने के लिए कई बार दबिश दी। पहले तो उसका पता ही नहीं मिल रहा था। वहीं पीड़िता ने खुद जांच में सहयोग नहीं किया था। मेडिकल और बयान के लिए कई बार बोलना पड़ा था। हमें पता लगा है, इस बीच उसने महाराजपुरा थाने में भी एक दूसरी एफआइआर दर्ज करवाई है। कुछ वीडियो भी सामने आए थे। इधर, पुलिस ने सुसाइड नोट को जांच के लिए क्यूडी शाखा भेज दिया है। जबकि जांच करने के लिए एक टीम बनाई जा रही है। जिसमें चार्जशीट दाखिल करने से लेकर रोजनामचे की रिपोर्ट की पड़ताल होगी। जनहित में संदेश: आत्महत्या के विचार आना मानसिक अवसाद के लक्षण हैं। यदि ऐसे संकेत मिलते हैं तो तुरंत 18005990019 पर संपर्क करें। यहां चौबीस घंटे मनोचिकित्सक निशुल्क परामर्श के लिए उपलब्ध होते हैं। 

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Gwalior News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पानी की टंकी में तैरता मिला मासूम का शव
Don`t copy text!