हत्या करने के बाद मांगी फिरौती

Share

आरोपी रिश्तेदार, जिसको पुलिस ने किया गिरफ्तार, कांग्रेस ने सतना एसपी के खिलाफ मोर्चा खोला

सतना। प्रदेश के सतना जिले में मासूम बच्चों के अपहरण और फिर उनकी हत्या करने का मामला थमता नजर नहीं आ रहा। ताजा मामला मंगलवार शाम का है जिसमें एक व्यक्ति ने छह साल के मासूम बच्चे की हत्या कर दी। कातिल रिश्तेदार ही है जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मासूम बच्चों के अपहरण और फिर हत्या को लेकर सतना पुलिस के खिलाफ लोगों में नाराजगी है। इधर, सतना एसपी को हटाने को लेकर कांग्रेस ने मांग करते हुए चुनाव आयोग को अपना ज्ञापन सौंपा है।
जानकारी के अनुसार सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र में छह साल का मासूम शिवाकांत रहता था। वह मंगलवार दोपहर साढे तीन बजे गायब हो गया था। जिसकी जानकारी डेढ घंटे बाद उसके परिवार ने पुलिस को दी। इसी बीच देर रात शिवाकांत के पिता के पास फिरौती के लिए दो लाख रूपए का फोन आ गया। इसी फोन नम्बर के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंची। आरोपी अनुताभ प्रजापति है जो मासूम बच्चे का रिशते में चाचा लगता है। दोनों के घर के बीच ज्यादा फासला भी नहीं है। पुलिस आरोपी तक पहुंची तो उसने बताया कि बच्चे की हत्या करके लाश तालाब किनारे बोरी में भरकर फेंक दी है। पुलिस ने बुधवार सुबह शव बरामद कर लिया है।
बच्ची का नहीं मिला सुराग
सतना जिले के मैहर इलाके से ही एक मासूम बच्ची भी लगभग एक सप्ताह से लापता है। बच्ची रीवा की रहने वाली है। परिवार दो वाहनों में मैहर आया था। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिले है। लेकिन आरोपी का पता नहीं चल सका है।
दो जुडवा बच्चे का मामला अभी नहीं हुआ ठंडा
शिवाकांत से पहले दो जुडवा भाईयों की हत्या से सतना में सनसनी फैल गई थी। दोनों के शव उत्तर प्रदेश में मिले थे। प्रियांश और श्रेयांश के पिता से फिरौती की रकम भी मांगी गई थी। इस मामले में सभी आरोपी गिरफ्तार है और प्रकरण को फास्ट कोर्ट में ले जाया गया है।
एसपी की कार्रवाई ठीक नहीं
इधर, कांग्रेस की तरफ से डॉक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह ने चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपते हुए एसपी संतोष सिंह गौर को हटाने की मांग की है। कांग्रेस का आरोप है कि जुलाई, 2018 से गौर सतना में हैं इस दौरान वहां कई ऐसी घटनाएं हो चुकी है जो समाज को झकझोर देने वाली है। कांग्रेस का आरोप है कि वे चुनाव कराने में सक्षम नहीं है। इसलिए उन्हें जिले से हटाया जाए। इससे पहले भाजपा नेता भी गौर के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News : गले में ब्लैड मारकर किया जानलेवा हमला

सतना से अपहरण हुए बच्चों का विवरण

जिले से पिछले 5 दिनों में 5 मासूमों का अपहरण हो चुका है। वह कौन सा परिवार है जानिए।

▪7 मार्च को 7 वर्षीय आशिकी साकेत का मैहर से अपहरण ।

▪7 मार्च को ही सतना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र से 13 वर्षीय शिवांस मिश्रा का अपहरण ।

▪10 मार्च को कोलगवां थाना इलाके के बैंक कालोनी से 13 वर्षीय प्रदुम्मन सिंह का अपहरण।

▪12 मार्च को 12 वर्षीय से श्रद्धा राजवंश का सिटी कोतवाली इलाके से अपहरण ।

▪12 मार्च को ही नागौद थाना के रहिकवारा से शिवकान्त प्रजापति का अपहरण।

 

 

Don`t copy text!