MP Corrupt Officer: भ्रष्टाचार, गबन समेत अन्य मामलों में गिरफ्तार क्लर्क को मिल चुकी है जमानत, फर्जीवाड़े में आधा दर्जन से अधिक आरोपी

भोपाल/आलीराजपुर। ब्लॉक एजुकेशन आफिस में तैनात क्लर्क कमल राठौड (MP Corrupt Officer) के घर ईडी ने छापा मारा। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, जालसाजी, गबन समेत कई अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज है। उसे अदालत से जमानत मिल चुकी है। क्लर्क ने करीब 20 करोड़ रुपए से अधिक का घोटाला किया है। यह करने के लिए उसने फर्जी बिल बनाकर विभाग में लगाए थे। गड़बड़ी कैग की रिपोर्ट में पकड़ आई थी। जिसके बाद कलेक्टर ने अजाक विभाग के असिसस्टेंट कमिश्नर को प्रकरण दर्ज कराने के आदेश दिए थे।
इन लोगों के खातों में डाली गई रकम
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।