MP Vidhan Sabha News: 1500 नाबालिग लड़कियों के लिए ऑपरेशन ‘मुस्कान’

Share

MP Vidhan Sabha News: तेरह महीनों में साढ़े दस हजार से अधिक लापता नाबालिगों की रिपोर्ट की स्थिति के बाद सरकार चला रही अभियान

Mp Vidhan Sabha News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। मध्यप्रदेश में लापता नाबालिगों को लेकर विधानसभा (MP Vidhan Sabha News) में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से अलग—अलग दो सवाल पूछे गए। यह सवाल विधायक कमलेश्वर पटेल और लक्ष्मण सिंह ने पूछे थे। सरकार की तरफ से बताया गया है कि लगभग तेरह महीनों में 10, 700 से अधिक नाबालिग लापता हुई हैं। इनमें से 1500 से अधिक नाबालिगों को तलाशने के लिए गृह विभाग की तरफ से ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है।

सुप्रीम कोर्ट ने दी थी यह व्यवस्था

गृहमंत्री से यह सवाल 14 मार्च को विधानसभा में पूछा गया था। कमलेश्वर पटेल (MLA Kamleshwar Patel) ने सीधी और सिंगरौली से लापता नाबालिगों के अलावा प्रदेश के संबंध में यह जानकारी मांगी थी। गृहमंत्री ने सदन में बताया कि 1 जनवरी, 2021 से 19 फरवरी, 2022 की अवधि में 10793 नाबालिग लापता हुई थी। इनमें से 9284 नाबालिग घर वापस लौट आई है। इसी संदर्भ में गुना जिले को लेकर लक्ष्मण सिंह (MLA Laxman Singh) ने सवाल पूछा था। जिसमें बताया गया कि इस अवधि में 116 नाबालिग गुना से गुम हुई थी। जिसमें से 14 नाबालिगों की तलाश के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि गुमशुदगी के बाद धारा 363 के तहत कार्रवाई पुलिस को करना होता है। जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से गाइड लाइन जारी हुई थी।

नेपाली लड़की की दीवानगी की कहानी पढ़िए जिसमें वह अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर भोपाल में लड़की से शादी करने शिमला से भागकर आई

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: आर्मी अफसर बनकर जालसाजी करने वाले दबोचे गए

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Vidhan Sabha News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!