Bhopal News: जमीन विवाद को लेकर महिला को धमकाया

Share

Bhopal News: जमीन के एक टुकड़े को खरीद चुके मालिक ने निगरानी के लिए रखी थी महिला चौकीदार, बाकी जमीन बेचने के लिए दबाव बना रहे थे आरोपी

Bhopal News
खजूरी सड़क थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। जमीन विवाद से जुड़ा एक मामला थाने पहुंचा है। इसमें पीड़िता महिला है, जिसका आरोप है कि उन्हें बाकी जमीन बेचने के लिए धमकाया जा रहा है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र की है। जिसमें पुलिस ने सामान्य धारा में प्रकरण दर्ज कर लिया है।

इस कारण थाने पहुंची पीड़िता

खजूरी सड़क (Khajuri Sadak) थाना पुलिस के अनुसार यह विवाद 24 अप्रैल की दोपहर साढ़े तीन बजे हुआ था। शिकायत 162/23 पार्वती बाई (Parwati Bai) पति प्रेम नारायण नागर उम्र 50 साल ने दर्ज कराई। वह बकानिया गांव में रहती है। पुलिस ने इस मामले में धारा 294/506/34 (गाली-गलौज, धमकी और एक से अधिक आरोपी का प्रकरण) दर्ज किया है। इस मामले में आरोपी शमीम, हेमंत के अलावा दुर्गा बाई है। पार्वती बाई नागर ने पुलिस को बताया कि उसके ननद गीता बाई (Geeta Bai) की पांच हिस्सों में जमीन है। जिसकी निगरानी करने का काम सुमन मीना (Suman Meena) करती है। उसको आरोपी दुर्गा बाई (Durga Bai) धमकाते हुए सिर फोड़ने की धमकी दे रही थी। दोनों के बीच हुई कलह के दौरान शमीम अपने साथ हेमंत को लेकर आ गया। दरअसल, गीता से शमीम (Shamim) ने एक हिस्सा खरीदा है। बाकी हिस्सा बेचने के लिए वह गीता पर दबाव बना रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी की जाना बाकी है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: रंगदारी दिखाकर कई वाहनों के कांच तोड़े
Don`t copy text!