Bhopal News: दहशत फैलाने वाले बदमाशों का पुलिस ने निकाला जुलूस

Share

Bhopal News: लूट के मामले में चल रहे थे फरार, पांच हजार रुपए का था ईनाम, छेड़खानी कर धमकाने वाले आरोपियों को दबोचा

Bhopal News
शाहजहांनाबाद थाना, जिला भोपाल फाइल फोटो

भोपाल। दहशत फैलाने वाले दो बदमाशों का पुलिस ने जुलूस निकाला। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र की है। आरोपी के खिलाफ पांच हजार रुपए का इनाम भी था। वह क्षेत्र में महिलाओं के साथ अभद्रता करते हुए रंगदारी दिखा रहा था।

मीडिया से पहले छुपाई कहानी अब उजागर की तो उसमें कई जगह हैं पेंच

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 28 सितंबर 2023 को ब्रजेश मालवीय (Brajesh Malviya) पिता बिहारी लाल मालवीय उम्र 29 साल के साथ लूटपाट की वारदात हुई थी। वे ग्राम गजीखेड़ा थाना बाड़ी जिला रायसेन (Raisen) के रहने वाले हैं। बृजेश मालवीय की शिकायत पर पुलिस ने 515/23 धारा 394/506/34 का प्रकरण दर्ज किया था। जिसमें तीन अज्ञात आरोपी थे। इसी मामले में पुलिस ने दो आरोपी अब्दुल बकार (Abdul Baqar) खान व मुस्तफा को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर दिया था। जबकि तीसरे आरोपी उम्मू उर्फ उमर की तलाश थी। उसकी गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपए का इनाम था। इसी बीच 30 अप्रैल, 2024 को छेड़छाड़, रंगदारी, मारपीट, गाली—गलौज का सनसनीखेज मामला सामने आया था। हालांकि इस संबंध में पूर्व में मीडिया से जानकारी छुपाई गई थी। इसी प्रकरण 234/24 धारा 354(क),(1)(IV),354(घ),354,294,323,386,506,34 में आरोपी साबिर उर्फ सब्बी व नासिर उर्फ भूरा (Nasir@Bhura) का नाम सामने आया था।
एसीपी निहित उपाध्याय (ACP Nihit Upadhyay) की निगरानी में निरीक्षक उमेश पाल सिंह चौहान (TI Umesh Pal Singh Chauhan) के निर्देशन पर उनि पवन सेन ने आरोपी उम्मू उर्फ उमर पिता आसिफ प्यारे उम्र 23 साल को दबोच लिया। वह बाग मुंशी हुसैन खाँ शाहजहाँनाबाद में रहता है। उसके कब्जे से छुरी भी बरामद की गई। जिस कारण 01 मई को उसके खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट का इजाफा किया गया। छेड़छाड़ प्रकरण में आरोपी साबिर उर्फ सब्बी पिता मो. नसीम उम्र 30 साल को भी दबोचा गया। वह गोसिया मस्जिद के पीछे गुड्डु किराना स्टोर के पास संजय नगर शाहजहाँनाबाद में रहता है। उसके साथ नासिर उर्फ भूरा पिता स्वं. श्री मोहम्मद जकी उम्र 25 साल भी शामिल था।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: शादी के एक साल बाद दहेज प्रताड़ना से तंग महिला पहुंची थाने 
Don`t copy text!