Chhindwara Crime : पुलिस अफसर की रिवॉल्वर चुराकर फिर डाका डाला

Share
Chhindwara Crime
छिंदवाड़ा में मोहखेड़ा थाना क्षेत्र में डकैती डालने और हत्या करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी

डकैती में शामिल सात बदमाशों को दबोचा गया, वारदात के दौरान एक वृद्ध की कर दी गई थी हत्या

छिंदवाड़ा। सिवनी जिले के एक पुलिस अफसर की रिवॉल्वर चोरी करने के बाद डकैतों ने छिंदवाड़ा (Chhindwara Crime) में डाका डाला था। इस दौरान परिवार से हुई मुठभेड़ के दौरान डकैतों ने एक वृद्ध की पीट—पीटकर हत्या कर दी थी। यह खुलासा छिंदवाड़ा पुलिस ने रविवार को किया।

क्या है मामला
छिंदवाड़ा जिले के मोहखेड़ा थाना क्षेत्र में उमरिया निवासी भीमराव पाठे के घर आधा दर्जन से अधिक डकैतों ने धावा बोला था। यह वारदात 25 और 28 जुलाई की दरमियानी रात एक बजे अंजाम दी गई थी। बदमाश दरवाजा तोड़कर भीतर घुसे थे। डकैतों ने उनका सामना करने वाले भीमराव, उसके पिता फकीरा, मां भागा बाई, पत्नी पूजा समेत अन्य सदस्यों को बंधक बना लिया। आरोपियों ने परिवार को कब्जे में लेने के लिए छिंदवाड़ा में रहने वाले (Chhindwara Crime) परिवार पर लाठी—डंडे और लोहे की रॉड से हमला भी किया था। इस हमले में फकीरा की दर्दनाक मौत हो गई थी। बदमाश यहां से एक लाख रुपए नकद और सोने—चांदी के जेवरात अपने साथ ले गए थे। घटना के बाद से आरोपियों की तलाश जारी थी।

Chhindwara Crime
गिरोह के संबंध में जानकारी देते हुए एसपी मनोज कुमार राय और एएसपी शशांक गर्ग

ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थेे
एसपी छिंदवाड़ा मनोज कुमार राय ने जांच के लिए एएसपी शशांक गर्ग के निर्देशन में टीम बनाई थी। इसी टीम को सूचना मिली कि कुछ लोग (Chhindwara Crime) डकैती की योजना बना रहे हैं। जिसके बाद आरोपियों को घेराबंदी करने के बाद दबोचा गया। हिरासत में लिए गए आरोपी रवि उर्फ महाराज पिता रामप्रसाद दुबे उम्र 30 साल निवासी ग्राम बेला भंडारा महाराष्ट्र, रमेश उर्फ रोजगारी पिता गोकूल ठाकुर उम्र 30 साल निवासी पिपरिया, जिला सिवनी, देवा उर्फ देवराव पिता नेकराम किरार उम्र 36 साल निवासी बिछुआ जिला छिंदवाड़ा, चेतन पिता रमेश गायधने उम्र 33 साल निवासी भंडारा, महाराष्ट्र और गोलू उर्फ श्रावण खाकरे पिता परसराम खाकरे उम्र 31 साल निवासी मोहखेड़ा थाना छिंदवाड़ा को दबोचा गया। एक अन्य आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहा। इस वारदात में तीन अन्य बदमाश भी शामिल थे। उन्हे तब दबोचा गया जब वे भोपाल भागने की योजना बना रहे थे। यह आरोपी बड्डा उर्फ राजकुमार केराम पिता हेता केराम उम्र 20 साल निवासी नैनपुर जिला मंडला निवासी, मोनू ठाकुर पिता भूरामल उम्र 22 साल निवासी नैनपुर मंडला, एक अन्य नाबालिग हैं।

यह भी पढ़ें:   Shocking Accident : पत्नी के सामने ब्रिज से गिरकर इंजीनियर ने दम तोड़ा

सारे हार्डकोर अपराधी
एसपी ने बताया कि आरोपी देवा उर्फ देवराव (Chhindwara Crime) काफी हार्डकोर अपराधी है। यह पहले नागपुर में एटीएम काटकर लूट की वारदात भी कर चुका है। आरोपी इससे पहले कई संपत्ति संबंधित मामलों में गिरफ्तार हो चुका है। इसी दौरान जेल में हुई मुलाकात के बाद वह गिरोह बनाता था। आरोपी ने पूछताछ में कबूला है कि उन्होंने छह महीने पहले सिवनी एसडीओपी घंसोर की सरकारी रिवॉल्वर चोरी की थी। इसके अलावा बाइक और टीवी भी बरामद करने में कामयाबी मिली है। आरोपियों के कब्जे से एक इनोवा भी मिली हैं। इसी इनोवा से आरोपियों ने डकैती डाली थी।

Don`t copy text!