Bhopal News: जिस घटना पर 24 घंटे तक पुलिस ने डाल रखा था पर्दा उसके तीन आरोपियों को दबोचकर वाहवाही बटोरी

भोपाल। प्रदेश की राजधानी में कानून—व्यवस्था को लेकर विपक्ष जमकर सरकार को घेरता है। एक सप्ताह से शहर में वीआईपी मूवमेंट जारी है। इसी दौरान खुलकर हवाई फायर भी हो रहे हैं। आलम यह है कि अब सरकार की साख को बचाने के लिए पुलिस ने नया पैटर्न निकाल लिया है। वह घटनाओं पर ही पर्दा डालने लगी है। ऐसे ही एक मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के अयोध्या नगर इलाके की है। इस घटना पर पुलिस ने चौबीस घंटे तक मीडिया से पर्दा डाल रखा था।
बिना नंबर की स्कार्पियों वाहन से आए थे आरोपी
अयोध्या नगर (Ayodhya Nagar) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 02—03 जून की दरमियानी रात हुई थी। हवाई फायर करने वाले आरोपी बिना नंबर की स्कार्पियों वाहन से आए थे। इस मामले में अंशु सिंह गुर्जर (Anshu Singh Gurjar) पिता सर्जन सिंह गुर्जर उम्र 20 साल, ऋषभ कुमार शर्मा (Rishabh Kumar Sharma) पिता राजेन्द्र कुमार शर्मा उम्र 22 साल और मोहित महेश्वरी (Mohit Maheshwari) पिता राजेश महेश्वरी उम्र 24 साल को दबोचा गया है। मीडिया केे सामने चौबीस घंटे बाद प्रकरण पर खुलासा करने वाली थाना पुलिस यह नहीं बता सकी है कि आरोपी किसको धमकाने के लिए किस स्थान पर हवाई फायर करके भागे थे। पुलिस की तरफ से सिर्फ इतना बताया गया है कि उन्हें 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगाने के बाद पकड़ा गया। थाना प्रभारी महेश लिल्लारे (TI Mahesh Lillare) ने बताया कि मोहित माहेश्वरी और अंशु सिंह गुर्जर निशातपुरा (Nishatpura) थाना क्षेत्र में क्रमश: शांति नगर (Shanti Nagar) और रतन कॉलोनी (Ratan Colony) में रहते हैं। अंशु सिंह गुर्जर बीएससी करने के बाद आटो डील एवं ट्रैवल्स का कारोबार करता है। जबकि ऋषभ कुमार शर्मा अयोध्या नगर स्थित राजीव नगर (Rajeev Nagar) में बी—सेक्टर में रहता है। वह एक होटल में काम करता है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।