Bhopal Corrupt Officer: नामांतरण के लिए तहसील कार्यालय में लगाया था आवेदन

भोपाल। पटवारी को नौ हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए दबोचा गया है। यह कार्रवाई भोपाल लोकायुक्त पुलिस (Bhopal Corrupt Officer) संगठन की तरफ से की गई है। आरोपी पटवारी पुश्तैनी जमीन के नामांतरण के बदले में रिश्वत मांग रहा था। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
पुश्तैनी जमीन के नामांतरण के बदले मांगी रिश्वत
लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) के अनुसार इस संबंध में प्रदीप माली (Pradeep Mali) ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद एक दल गठित करके कोलार रोड (Kolar Road) स्थित ग्राम गोलखेड़ी में उज्जवल उपाध्याय (Ujjawal Upadhyay) के पास भेजा गया। आरोपी तहसील कार्यालय (Tehsil Office) में पटवारी है। वह नौ हजार रुपए की रिश्वत प्रदीप माली से मांग रहा था। उसने नायरा पेट्रोल पंप (Naira Petrol Pump) पर उसे बुलाया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। सूत्रों ने बताया कि इस कार्रवाई के बाद सफेदपोश लोगों के उसे बचाने के लिए फोन भी आए थे। जिस कारण मामले में लोकायुक्त पुलिस ने चुप्पी साध ली है। उससे जुड़ी अन्य विस्तृत जानकारियां मीडिया में साझा भी नहीं की गई।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।