Bhopal News: डायलिसिस पेशेन्ट को वार्ड ब्यॉय ने लिफ्ट में बैठने से रोका

Share

Bhopal News: विरोध करने पर हाथ मरोड़कर हाथ की फिंगर मोड़ दी, एक्सरे में फ्रैक्चर निकला, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

Bhopal News
हमीदिया हॉस्पीटल

भोपाल। एमपी में सरकारी सेवाओं में अवसर के मौके लगभग खत्म हो चले हैं। अधिकांश विभागों में मैन पॉवर सप्लाई करने वाली कंपनियों को ठेका देकर आउट सोर्स कर्मचारी रखे जा रहे हैं। यह कर्मचारी बेहद लापरवाह और गैर जिम्मेदार भी होते हैं। ताजा मामला मत्स्य विभाग का भी सामने आ चुका है। वह एक अफसर के कहने पर रिश्वत मांगने का काम करता था। अब ताजा मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के हमीदिया अस्पताल में आया है। यहां डायलिसिस के मरीज को आउटसोर्स कर्मचारी ने इसलिए पीट दिया क्योंकि वह लिफ्ट में चला गया। उसकी फिंगर मोड़ दी जिसमें वह फ्रैक्चर पाया गया। कोहेफिजा थाना पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है।

यह है पूरा मामला जिस पर आउट सोर्स कंपनी विवादों में आई

कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस के अनुसार जितेंद्र अहिरवार (Jitendra Ahirwar) पिता स्वर्गीय मूलचंद्र अहिरवार उम्र 34 साल गौतम नगर थाना क्षेत्र स्थित जेपी नगर में रहता है। वह कई तरह की बीमारियों से ग्रसित है। इसलिए घर पर रहने को मजबूर है। जितेंद्र अहिरवार 09 अप्रैल को डॉक्टर प्रवीण सक्सेना (Dr Praveen Saxena) के पास अपना चैकअप कराने आया था। डॉक्टर तीसरी मंजिल पर बैठते हैं। उसको कई तरह की जांच करने के लिए बोला था। वह अलग—अलग फ्लोर पर जांच कराने के बाद पहली मंजिल से 11वीं मंजिल अगली जांच के लिए जाने लगा। वह लिफ्ट पर सवार हुआ तो वार्ड ब्यॉय कन्हैया ने उसे रोक दिया। उसे समझाया भी गया कि उसकी दोनों किडनी खराब है। वह डायलिसिस का मरीज भी है। उसे 11वीं मंजिल जाने पर शरीर में नुकसान हो सकता है। उसने स्टाफ की लिफ्ट बोलकर उसके साथ अभद्र गालियां देना शुरु कर दी। इस बात का उसने विरोध किया तो वह मारपीट पर उतर आया। आरोपी कन्हैया ने हाथ की उंगली मोड़ते हुए उसको धमकाया। पीड़ित के साथ भाई मनोज अहिरवार (Manoj Ahirwar)  भी था जिसने हस्तक्षेप किया। इसके बाद यह मामला पुलिस थाने में पहुंचा। पुलिस ने प्रकरण 195/25 दर्ज कर उसका मेडिकल कराया तो फ्रैक्चर निकल आया। आरोपी की अभी गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइ

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Corona News: कमल नाथ का इस्तीफा पत्रकारों के लिए बना मुसीबत
Don`t copy text!