Bhopal News: शहर से नौ वाहन चोरी

Share

Bhopal News: करीब तीन लाख रुपए की बाइक और मोपेड हुए चोरी, सात थाना क्षेत्रों में हुई वारदातें

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई।

भोपाल। शहर के सात थाना क्षेत्र से नौ वाहन चोरी हुए हैं। यह घटनाएं मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सिटी (Bhopal News) के ऐशबाग, अशोका गार्डन, रातीबड़, एमपी नगर, तलैया, श्यामला हिल्स और कोहेफिजा थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने वाहनों की कीमत 2 लाख 87 हजार रूपए बताई है। सभी मामलों में वाहन चोरी की एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

बंधन बैंक के सामने से वाहन चोरी

ऐशबाग थाना पुलिस के अनुसार 8 मार्च की दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे 142/22 धारा 379 वाहन चोरी का मामला दर्ज किया। मोहम्मद अंसार (Mohd Ansar) ने पुलिस को बताया कि हाता मनकशा ​मस्जिद के नजदीक से एमपी—04—क्यूएच—9894 बाइक चोरी गई। इधर, रातीबड़ थाना पुलिस ने मंगलवार शाम लगभग सवा छह बजे 114/22 वाहन चोरी का मामला दर्ज किया है। शिकायत भूपत सिंह ने दर्ज कराई हैै। उन्होंने पुलिस को बताया कि 8 मार्च की दोपहर लगभग डेढ़ बजे बेरखेड़ी से एमपी—04—बीडी—7552 बाइक चोरी गई है। उधर, अशोका गार्डन पुलिस को केशव प्रसाद जाट ने 8 मार्च की शाम लगभग पांच बजे एमपी—04—क्यूबी—8354 बाइक चोरी की एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने 163/22 दर्ज किया है। वहीं एमपी नगर पुलिस ने बुधवार 122—123/22 दो वाहन चोरी की एफआईआर दर्ज की है। यह वाहन जोन—1 सांई कोचिंग सेंटर की पार्किंग और बंधन बैंक के सामने से चोरी गए है। दिव्या जैन की शिकायत पर एमपी—04—एसजी—3341 एक्टीवा चोरी की शिकायत दर्ज की है। वहीं छोहान तेली की शिकायत पर एमपी—04—केएम—6532 बाइक चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। इसी तरह तलैया पुलिस ने 104/22 बुधवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे एमपी—15—एमवाय—4069 बाइक चोरी का मामला दर्ज किया है। इसकी शिकायत अब्दुल रजक अली ने दर्ज कराई है उन्होंने बताया कि बाइक इकबाल मैदान से चोरी गई है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime News: जमीन पर कब्जा करने से रोका तो पीटा

टाप एंड टाउन के सामने से वाहन चोरी

श्यामला हिल्स थाना पुलिस के अनुसार 8 मार्च की रात लगभग सवा 8 बजे 48/22 चोरी का मामला दर्ज किया है। यहां कमला पार्क टाप एंड टाउन के सामने से एमपी—04—केएम—6658 बाइक चोरी गई है। शिकायत शुभम साहू ने दर्ज कराई है। इधर, कोहेफिजा थाना पुलिस ने बुधवार रात दो वाहन चोरी की एफआईआर दर्ज हुई है। दोनों वाहन ज्वाला नेक्स अपार्टमेंट विजय नगर और राजीव नगर से चोरी हुए है। पुलिस ने योगेश लालवानी की शिकायत पर एमपी—04—क्यूडब्लू—3290 बाइक 170/22 चोरी का मामला दर्ज किया है। वहीं फैजान उद्दीन की शिकायत पर एमपी—04—बीए—9563 बाइक 171/22 चोरी का मामला दर्ज हुआ है।

नेपाली लड़की की दीवानगी की कहानी पढ़िए जिसमें वह अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर भोपाल में लड़की से शादी करने शिमला से भागकर आई

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Robbery News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!