Bhopal Murder News: चाकू घोंपकर युवक की निर्मम हत्या

Share

Bhopal Murder News: एनएचडीसी गेस्ट हाउस के नजदीक फिल्टर पंप के पास औंधे मुंह मिली थी लाश, शव को पीएम के लिए भेजा गया, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

Bhopal Murder News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। चाकू घोंपकर एक युवक की ​निर्मम हत्या (Bhopal Murder News) कर दी गई है। जिसकी हत्या हुई है वह घर का इकलौता बेटा था। वारदात भोपाल (Bhopal Brutal Killing) शहर के श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र में हुई है। यह इलाका काफी संवेदनशील भी है। दरअसल, यहां सीएम हाउस समेत कई बड़े प्रशासनिक और न्यायिक सेवा अधिकारियों के सरकारी निवास हैं। पुलिस की अलग—अलग टीम इस मामले को सुलझाने में जुटी हुई है। जिसमें सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है।

सोमवार रात से घर नहीं पहुंचा था

श्यामला हिल्स थाना प्रभारी घुमेंद्र सिंह (Inspector Ghumendra Singh) ने हत्या की ​पुष्टि करते हुए बताया कि दोपहर तीन बजे लाश पड़े होने की सूचना मिली थी। घटना स्थल एनएचडीसी गेस्ट हाउस (NHDC Guest House) के पास फिल्टर पंप के नजदीक जंगल में हैं। यह इलाका सूना रहता है। शव की पहचान सरफराज खान पिता फिरोज खान उम्र 25 साल के रुप में हुई है। वह टीला जमालपुरा स्थित कबीटपुरा में रहता था। सरफराज खान (Sarfaraz Khan Murder) पेंटर का ठेका लेता था। उसके पिता फिरोज खान (Firoz Khan) ऑटो चलाते हैं। पुलिस को पता चला है कि वह सोमवार रात साढ़े दस बजे तक टीला जमालपुरा में स्थित कैरम क्लब के आस—पास देखा गया था। पुलिस उसके मोबाइल कॉल डिटेल को भी खंगाल रही है। सरफराज खान के पेट में दाहिनी तरफ धारदार हथियार का एक वार लगा है। इसके अलावा उसके सिर पर भी चोट के निशान मिले हैं। मौके पर एफएसएल को भी बुलाया गया। जिसने हत्या की पुष्टि कर दी है। जिसके बाद श्यामला हिल्स पुलिस मर्ग 22/24 दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई। शव को पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया गया है। शव का पीएम बुधवार को किया जाएगा। परिजनों ने हत्या की संभावना से इंकार नहीं किया है। इसलिए एक टीम परिजनों से उन व्यक्तियों की जानकारी जुटा रही है जिनसे सरफराज खान की रंजिश चल रही थी। पुलिस की दूसरी टीम एनएचडीसी गेस्ट हाउस पर जाने वाले मार्ग पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। जिसमें कुछ लोगों को चिन्हित करके तीसरी टीम उनसे पूछताछ कर रही है। इसके अलावा चौथी टीम सरफराज खान के मोबाइल कॉल डिटेल वाले लोगों से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Robbery News: रेलवे कोर्ट न्यायाधीश के घर डाका

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Murder News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!