MP Corona News: कमल नाथ का इस्तीफा पत्रकारों के लिए बना मुसीबत

Share

प्रशासन ने आदेश दिया जो भी उस दिन वहां मौजूद था वह अपने आपको दो सप्ताह घर में कैद कर ले

मुख्य मंत्री कमलनाथ की पत्रकार वार्ता में शामिल पत्रकार

भोपाल। मध्य प्रदेश में चला राजनीतिक ड्रामा आप सभी जानते हैं। आखिरी वक्त तक पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने हार नहीं मानी थी। भारतीय जनता पार्टी ने कमल नाथ सरकार को अल्पमत की बताकर 16 मार्च को फ्लोर टेस्ट की मांग की थी। लेकिन, कांग्रेस पार्टी राजी नहीं हुई। जिसके बाद भाजपा सुप्रीम कोर्ट चली गई। वहां से 19 मार्च को फैसला फ्लोर टेस्ट का आया। यह टेस्ट 20 मार्च को होना था। इसी दिन पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने राजनीतिक गतिरोध खत्म करने के संबंध में जानकारी देने के लिए सीएम हाउस में पत्रकारों को बुलाया थाा। अब चार दिन बाद उस पत्रकार वार्ता में पहुंचे पत्रकारों में दहशत हैं। यह दहशत उस महामारी वाली बीमारी को लेकर है जिसको कोविड—19 कहा जाता है। कोरोना वायरस से फैलने वाले इस रोग की चपेट में एक पत्रकार पाया गया है। जिसकी रिपोर्ट बुधवार को प्रशासन ने सार्वजनिक कर दी है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि पिछले दिनों लंदन की एक छात्रा जो प्रोफेसर कॉलोनी में रहती है उसमें कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। वह लंदन में वकालत की डिग्री हासिल कर रही है। वह 17 मार्च को दिल्ली विमानतल से उतरने के बाद शताब्दी एक्सप्रेस से भोपाल आई थी। उसके बाद परिवार के सारे सदस्यों की मेडिकल जांच हुई थी। उससे मुलाकात करने वाले 10 लोगों में से कोरोना नैगेटिव आया था। लेकिन, पिता केके सक्सेना कोरोना से ग्रसित पाए गए। दोनों की हालत ठीक है और भोपाल एम्स अस्पताल में भर्ती है। केके सक्सेना पेशे से पत्रकार है और वे 20 मार्च को सीएम हाउस गए थे। इस दौरान उन्होंने जिनसे भी संपर्क किया उनकी भी जांच की जाएगी। डेहरिया ने कहा कि उस दिन पत्रकार वार्ता में मौजूद सारे पत्रकार घर पर दो  सप्ताह रहे। वे बाहर निकलने की बजाय घर बैठकर इलाज करें। डेहरिया ने कहा कि फिर कोई समस्या आती है या लक्षण पाए जाते हैं तो मेडिकल हेल्प 104 पर फोन करके ले सकते हैं। यह समाचार पता चलते ही पत्रकारिता जगत में हड़कंप मच गया। दरअसल, उस दिन वहां मौजूद हर पत्रकार अफसरों और मित्रों को फोन लगाकर सलाह लेने लगा। जिसके बाद जनसंपर्क विभाग मध्यप्रदेश के सचिव पी नरहरि की तरफ से बयान जारी किया गया। उन्होंने भी पत्रकारों से कहा कि वे घर पर रहे जो 20 मार्च को पत्रकार वार्ता में थे। उन्होंने यह भी कहा कि वे परिवार के सदस्यों से भी दूरी बनाकर रखे।

यह भी पढ़ें:   उपचुनाव में भाजपा ले आई राम मंदिर, कश्मीर और चीन का मुद्दा

लॉक डाउन का असर कम खौफ ज्यादा

मध्य प्रदेश में लॉक डाउन का कोई खासा असर देखने को नहीं मिल रहा। यहां इंदौर में जनता कर्फ्यू के दौरान सर्वाधिक अनुशासनहीनता भी की गई थी। लोग 5 बजे ऐसा जश्न मना रहे थे जैसे इंदौर में अब कोरोना का खतरा टल गया। अब खबर उसी इंदौर शहर से सामने आ रही है। यहां कोरोना से प्रभावित मरीजों की संख्या 5 पहुंच गई है। इसके साथ ही कुल 15 मामले प्रदेश में सामने आ चुके हैं। इंदौर, जबलपुर, भोपाल के अलावा उज्जैन, शिवपुरी और ग्वालियर में भी  कोरोना के मरीज मिले हैं। इस लॉक डाउन के बीच एक खबर इटारसी से भी मिली है। यहां उत्तर प्रदेश और बिहार से आने वाले मजदूर इटारसी स्टेशन में फंस गए हैं।

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: जेल बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
Don`t copy text!