चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी ने कांग्रेस के तीन नेताओं को दिया तीखा जवाब

Share

MP By Election : दिग्विजय, अजय और गोविंद सिंह को चौधरी राकेश सिंह का जवाब

राकेश सिंह चतुर्वेदी, फाइल फोटो

भोपाल। (MP By Election) मध्यप्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव (MP By Election) को लेकर सियासी बिसात बिछने लगी है। नेताओं के बयान तीखे होते जा रहे है। निशाने पर विपक्ष के साथ-साथ अपने भी है। कभी कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार रहने वाले चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी घर वापसी करना चाहते है। लेकिन कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh), अजय सिंह (Ajay Singh) और पूर्व मंत्री गोविंद सिंह (Govind Singh) दरवाजे रोके खड़े हुए है। तीनों किसी भी हाल में राकेश सिंह चतुर्वेदी (Rakesh Singh Chaturvedi) को पार्टी में शामिल नहीं होने देना चाहते। ऐसे में दोनों ही तरफ से बयानों का सिलसिला शुरु हो गया है।

अजय सिंह पर तीखा हमला

राकेश सिंह ने एक ही बार में तीनों नेताओं को तीखा जवाब दिया है। (MP By Election) राकेश सिंह ने अजय सिंह पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अजय सिंह पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की विरासत नहीं संभाल पाए। लगातार चुनाव हार रहे है।

 

देखें वीडियो

Rakesh Singh Chaturvedi Comment

कांग्रेस के तीन नेताओं को राकेश सिंह चतुर्वेदी का जवाब

Posted by The Crime Info on Thursday, 11 June 2020

मेहगांव से चुनाव लड़ना चाहते है चतुर्वेदी

बता दें कि चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी भिंड की मेहगांव (Mehgaon) सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है। वो कांग्रेस में वापसी के साथ टिकट भी चाहते है। कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ उनकी वापसी को लेकर सकारात्मक भी नजर आ रहे है। लेकिन दिग्विजय सिंह, अजय सिंह और गोविंद सिंह की नाराजगी के चलते ही अब तक राकेश सिंह की वापसी नहीं हो सकी है। गुरुवार को पीसीसी में प्रेस वार्ता के दौरान अजय सिंह ने कहा कि फैसला कमलनाथ ही लेंगे।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Murder Case:  लिव इन पार्टनर रायसेन से हिरासत में लिया गया

यह भी पढ़ेंः सीएम शिवराज का ऑडियो वायरल, कमलनाथ ने कहा- झूठ की पोल खुल गई है

खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।
Don`t copy text!