Bhopal News: घेराबंदी के दौरान गुजरात से आकर वारदात करने वाले दो युवक गिरफ्तार

भोपाल। हार्डवेयर समेत तीन दुकानों के ताले चोरों ने चटका दिए। इस वारदात का खुलासा होने के बाद घेराबंदी के दौरान दो युवकों को पुलिस ने दबोच लिया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के मिसरोद थाना क्षेत्र की है। यह दोनों आरोपी गुजरात से आकर यहां वारदात करते थे। आरोपियों ने कई अन्य चोरियों को भी करना कबूला है। जिसके संबंध में रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है।
आधा दर्जन चोरी की घटनाओं का खुलासा
मिसरोद (Misrod) थाना पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्रा के (CP Harinarayan Chari Mishra) मुताबिक मुखबिर की सूचना पर ग्राम कदुआ थाना धानपुर जिला दाहोद गुजरात (Gujrat) निवासी 29 वर्षीय अलिया डामोर (Alia Damor) पिता कसना डामोर और ग्राम बिल्या थाना धानपुर जिला दाहोद गुजरात निवासी 35 वर्षीय शंकर मिनामा (Shankar Minama) पिता सन्या मिनामा को उस समय गिरफ्तार किया है जब वारदात करने आए हुए थे। वे पुलिस से बचने के लिए दीपडी गांव के पीछे कलियासोत नदी किनारे पेड़ो के बीच में छुपे हुए थे। उनके पास से सात हजार रुपए नगद बरामद हुए हैं। आरोपियों ने बागसेवनिया, मिसरोद के अलावा थाना सतलापुर, मण्डीदीप जिला रायसेन क्षेत्र की आधा दर्जन चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है। आरोपियों ने एक दिन पहले ही 4 जून को स्टेट बैंक के सामने चिकलौद रोड बंगरसिया मिसरोद स्थित प्रांजल हार्डवेयर (Pranjal Hardware) की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने वारदात के लिए दुकान की शटर को उठाकर उसे टेड़ा कर दिया था। इसके अलावा आरोपियों ने इलाके की ही दो अन्य दुकानों को भी निशाना बनाया था।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।