Bhopal Crime : लिव इन में रहने से किया इनकार तो घर पहुंचकर माखनलाल छात्रा की ऐसी हालत की

Share
Bhopal Crime
सांकेतिक तस्वीर

गोविंदपुरा पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी को किया गिरफ्तार

भोपाल। राजधानी (Bhopal Crime) में अब चोर-उचक्को से निपटने के अलावा छात्रों के ऐसे मामले सामने आने लगे हैं जिसको लेकर पुलिस के अफसर भी शर्मिन्दा हो जाते हैं। मामला भोपाल के गोविंदपुरा थाने का हैं। शिकायत करने वाली माखनलाल की छात्रा हैं। वह चीख-चीखकर अपने रिलेशनशिप को कबूल रही थी। लेकिन, इसे वह आगे बढ़ाना नहीं चाहती थी।

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा। वहां के कुलपति (Bhopal Crime) प्रोफेसर बीके कुठियाला ईओडब्ल्यू की जांच से भाग रहे है। वहीं उसी काॅलेज की एक छात्रा की रिपोर्ट ने पुलिस को हैरानी में डाल दिया है। हालांकि छात्रा की शिकायत को तवज्जो देते हुए पुलिस ने एक्शन तो लिया है लेकिन उसका मानना है कि यह समाज में आ रहे बदलाव का खतरनाक उदाहरण है। पुलिस के अनुसार (Bhopal Crime) छात्रा छोटे शहर की रहने वाली है। लेकिन, मेट्रो कल्चर में उसने अधिकारों को लेकर ज्यादा ही ज्ञान हासिल कर लिया। यह खबर परिवार को भी लग गई थी। इस कारण परिवार ने छात्रा की देखरेख के लिए रिश्तेदारों को वहां पहुंचा दिया। छात्रा सिंगरौली की रहने वाली है और माखनलाल से पत्रकारिता का कोर्स कर रही है।

उसने पुलिस को बताया है कि वह तीन साल से (Bhopal Crime) निहाल मेहरा के साथ रिलेशनशिप में रही। इस दौरान सबकुछ अच्छा चला। लेकिन, उसको एक पखवाड़े पहले छोड़कर अलग रहने लगी। साथ में उसकी बहन और अन्य रिश्तेदार भी रहने लगे। यह बात निहाल को नागवारा गुजरी। वह छात्रा के घर के सामने पहुंच गया। उसने आव देखा न ताव छात्रा को धमकाते हुए बाहर बुलाया। वह चाहता था कि उसके साथ बने रिश्तों को वह तोडऩा नहीं चाहता। विवाद बढ़ा और मामला हाथापाई तक पहुंच गया। निहाल ने उसके हाथ को मरोड़ते हुए उसके साथ (Bhopal Crime) मारपीट कर दी। बहन बचाने आई तो उसे भी धक्का दे दिया। छात्रा मूलत: सिंगरौली की रहने वाली है। उसकी शिकायत पर पुलिस ने निहाल मेहरा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime News: बंटवारे को लेकर दो पक्षों में विवाद
Don`t copy text!