MP Police Gossip: गृहमंत्री के इलाके में ही इतने गहरे गड्ढे

Share

आदेश को लेकर पुलिस मुख्यालय के अफसरों की भूमिका पर हो रही कानाफूसी

Madhya Pradesh Police Gossip
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) पुलिस महकमे में ट्रांसफर और पोस्टिंग से पहले बहुत सारी स्क्रूटनी होती है। इसके बावजूद चूक हो जाए तो इसमें किसका गुनाह। वह भी उस जिले की पोस्टिंग  विजो गृृृह विभाग वहां के नेता संभालते हो। यह बिल्कुल सच (Bhopal Police Ke Kisse)  है और अंदर ही अंदर कानाफूसी हो रही है। मामला दतिया जिले में हुई एक टीआई की पोस्टिंग का है। यहां से विधायक नरोत्तम मिश्रा प्रदेश के गृहमंत्री (Narottam Mishra) भी है।

जिले के एक थाने में टीआई की पोस्टिंग को लेकर पुलिस मुख्यालय को भी क्लीन चिट नहीं दी जा सकती। यहां बैठे अफसर मैदानी कर्मचारियों की बहुत बारीकी (Datiya Police Ke Kisse) से मॉनिटरिंग करते हैं। यह मॉनिटरिंग कैसी है यह पोस्टिंग ने उजागर कर दी है। जिस थाने की कमान जिन निरीक्षक महोदय को सौंपी गई है उनके खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। यह वारंट जारी होते ही उनको वहां तैनात कर दिया गया। विवाद पुलिस और वकील के बीच हुई हाथापाई से जुड़ा है। इसलिए वकीलों की एक लॉबी इस पोस्टिंग को लेकर अदालत में पहुंचने की तैयारी कर रही है।
भिंड के बाद बैतूल में बवाल
भिंड में एसपी के ड्रायवर से शुरु हुई कार्रवाई के किस्से हर कोई जानता है। यहां अवैध रेत खनन के चलते एक दर्जन से अधिक पुलिस अफसरों को हटाया गया। इस “तबादला तूफान” में एडीजी, एसपी से लेकर ​कमिश्नर और कलेक्टर भी चपेट में आ गए। कुछ ऐसा ही बवाल बैतूल (Betul Police Ke Kisse) में मचा है। यहां भी रेत का कारोबार है जो महाराष्ट्र तक फैला है। यहां पिछले दिनों एसपी के तबादले को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। पूरा मामला आईजी के दरबार में भी पहुंच गया है। एसपी पर आरोप लग रहे हैं कि जिस थाने में पहले से सीनियर एसआई तैनात है वहां जूनियर को कमान सौंप दी गई है। वहीं जिले में कुछ राजनीतिक आकाओ ने एसपी से अपेक्षा की थी। वह पूरी नहीं हुई तो राजनीतिक लॉबी भी पोस्टिंग को लेकर भोपाल पहुंच गई है।
डीआईजी ने जिसे हटाया उसको किसने बसाया? 
भिंड में एसपी के ड्राइवर के किस्से की ही तरह भोपाल में एक थाने के टीआई के ड्राइवर की कहानियां मैदानी कर्मचारी एक—दूसरे के कान में बता रहे हैं। यह ड्राइवर काफी विवादित चाल चलन का रहा है। इसलिए एक बार डीआईजी ने उसको थाने से लाइन में बैठा दिया था। ड्रायवर कमजोर नहीं निकला और उसने ऐसा ब्रह्मास्त्र चलाया कि फिर वह उसी जगह पर आ गया। जबकि ऐसा नियमों के अनुसार संभव नहीं हैं। इन्हीं बातों को लेकर अब कानाफूसी हो रही है कि कमजोर कौन हो रहा है और कौन ताकतवर। इन दोनों बातों की बहस के बीच ड्रायवर का पुराना कारोबार शुरु हो गया है। उसका पुराना नेटवर्क फिर एक्टिव हो गया है।
खबर को शेयर करें
क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:   Bhopal News: लुटेरों को उसके साथी ने नाम लेने पर पीटा
Don`t copy text!