MP IPS-SPS Transfer: दो आईपीएस समेत 31 पुलिस अफसरों के तबादले

Share

देवास एसपी सोलंकी पीएचक्यू में डीआईजी, एएसपी बिट्टू सहगल को अलीराजपुर एएसपी बनाया गया

Police Commissioner System
आईपीएस लोगो

भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य सरकार (Madhya Pradesh Government) ने सोमवार को दो आईपीएस अफसरों समेत 31 पुलिस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी कर दिए हैं। देवास एसपी चंद्रशेखर सोलंकी (DIG Chandra Shekhar Solanki) को डीआईजी बनने के बाद पुलिस मुख्यालय में तैनात किया गया है। इधर, बाकी अन्य मध्यप्रदेश राज्य पुलिस सेवा (Madhya Pradesh State Police Service) के जिन अफसरों के तबादले हुए हैं उनमें एएसपी, सीएसपी और एसडीओपी शामिल हैं। 10 एएसपी के आदेश हुए है जबकि एक अन्य आदेश जो पूर्व में जारी हुआ था उसे संशोधित किया गया है।
जानकारी के अनुसार रीवा में डीआईजी 2002 बैच के आईपीएस अविनाश शर्मा (IG Avinash Sharma) को पुलिस मुख्यालय में पदोन्नति के बाद आईजी बनाकर भेजा गया है। इसी तरह 2006 बैच के आईपीएस चंद्रशेखर सोलंकी को पुलिस मुख्यालय में डीआईजी बनाया गया है। सोलंकी इससे पहले देवास में एसपी थे। यह आदेश सोमवार दोपहर जारी हुए थे। इन आदेशों के बाद देर शाम राज्य सरकार ने दूसरा आदेश जारी किया। इस आदेश के अनुसार एएसपी बिट्टू सहगल (Bittu Sehgal) को जिला अलीराजपुर का एएसपी बनाया गया है। सहगल पुलिस मुख्यालय की एसआईएसएफ में एआईजी थे। अलीराजपुर में एएसपी सीमा अलावा (Seema Alava) को खंड़वा में एएसपी बनाया गया है। रीवा एसआईएसएफ में सेनानी देवेन्द्र सिरोलिया को 29वीं बटालियन दतिया में उप सेनानी बनाया गया है। एएसपी पुलिस मुख्यालय अरविंद दुबे (Arvind Dubey) को मुख्यालय में एआईजी बनाकर भेजा गया है।
जबलपुर (Jabalpur Crime Branch) क्राइम ब्रांच में एएसपी शिवेश सिंह बघेल (Shivesh Singh Baghel) को जबलपुर देहात में एएसपी बनाया गया है। जबकि जबलपुर देहात एएसपी राय सिंह नरवरिया को जबलपुर क्राइम ब्रांच एएसपी बनाया गया है। बालाघाट में एएसपी बनाए गए आकाश भूरिया (Akash Bhuriya) उज्जैन में एएसपी बनाए गए हैं। पूर्व में भूरिया का आदेश खंडवा के लिए हुआ था जिसे संशोधित कर दिया गया है। उज्जैन ​क्राइम ब्रांच (Ujjain Crime Branch) में एएसपी प्रमोद सोनकर को नीमच नारकोटिक्स में एएसपी बनाया गया है। अजाक रेंज बालाघाट में एसपी रश्मि धुर्वे (Rashmi Dhurve) को इंदौर अजाक एसपी बनाया गया है। पंचकौड़ी परतेती सहायक सेनानी हॉक फोर्स भोपाल को छिंदवाड़ा 8वीं वाहिनी में उप सेनानी बनाया गया है। इंदौर अजाक रेंज में तैनात एसपी अरविंद तिवारी को इंदौर आईजी कार्यालय (Indore IG Office) में एआईजी बनाया गया है।
सूची के अनुसार भोपाल डीएसपी विजय कुमार पुंज (Vijay Kumar Punj) को बैतूल (Betul) में एसडीओपी बनाया गया है। जबलपुर डीआईजी कार्यालय में डीआईजी पारुल शर्मा को एसडीओपी सिवनी बनाया गया है। एसडीओपी सिवनी संजीव कुमार पाठक (Sanjeev Kumar Pathak) को एसडीओपी आष्टा जिला सीहोर भेजा गया है। छिंदवाड़ा डीआईजी कार्यालय में तैनात डीएसपी अखिलेश गौर को जबलपुर जिले के गोहलपुर में डीएसपी बनाया गया है। 36वीं वाहिनी बालाघाट में सहायक सेनानी अपूर्व भलावी को बालाघाट जिले के परसवाड़ा का एसडीओपी बनाया गया है। उज्जैन जिले के बड़नगर में एसडीओपी शेर सिंह भूरिया (Sher Singh Bhuriya) को मंदसौर ग्रामीण एसडीओपी की जिम्मेदारी मिली है। वहीं एसडीओपी मंदसौर ग्रामीण भारत भूषण चौधरी को नीमच अजाक में डीएसपी बनाया गया है। आईजी ग्वालियर कार्यालय में तैनात डीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार को ग्वालियर बेहट का एसडीओपी बनाया गया है।
ग्वालियर यूनिवर्सिटी सीएसपी मुनीष राजौरिया (Munish Rajouriya) को मुरैना संबलगढ़ का एसडीओपी बनाया गया है। पुलिस मुख्यालय के सीआईडी शाखा में तैनात डीएसपी घनश्याम बामनिया (Ghanshya Bamniya) को उज्जैन बड़नगर का एसडीओपी बनाया गया है। पुलिस मुख्यालय में डीएसपी दिनेश सिंह बैस को भिंड लहार एसडीओपी बनाया गया है। वहीं लहार एसडीओपी उपेन्द्र कुमार दीक्षित को उज्जैन के महि​दपुर एसडीओपी की जिम्मेदारी मिली है। मुरैना संबलगढ़ एसडीओपी महेन्द्र कुमार शर्मा को भिंड के अटेर में एसडीओपी बनाया है। अटेर एसडीओपी राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा (Rajendra Prasad Mishra) को कटनी में डीएसपी के रुप में भेजा गया है। इंदौर विजय नगर सीएसपी हरीश चंद्र मोटवानी (Harish Chandra Motwani) को धार जिले के पीथमपुर का सीएसपी बनाया गया है। पीथपुर सीएसपी अजय कुमार जैन (Ajay Kumar Jain) को भोपाल हनुमानगंज सीएसपी बनाया गया है। पुलिस मुख्यालय ने दो परीवीक्षाधीन डीएसपी अपूर्वा किलेदार को मंडला से डीआईजी कार्यालय एसएएफ इंदौर भेजा गया है। वहीं डिंडोरी में डीएसपी अंकिता सुल्या को धार में संबंद्ध किया गया है।

यह भी पढ़ें:   MP Political News: पूर्व नेता प्रतिपक्ष एमपी के डीजीपी पर बिफरे

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!