MP PHQ : पांच आईपीएस अधिकारी एक साथ होंगे रिटायर, जानिए क्यों ढुंढ़ने पड़ेंगे इन कुर्सियों के दावेदार

Share

IPSकमलनाथ सरकार एक दर्जन से अधिक आईपीएस अफसरों को करेगी इधर से उधर

भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस (MP PHQ) की 1 जुलाई से पांच कुर्सियां खाली होने जा रही है। इन कुर्सियों पर बैठने के लिए लॉबिंग शुरू हो गई है। यह सारे पद लूप लाइन के माने जाते हैं। इसलिए आईपीएस खेमे में सुगबुगाहटें तेज हो चली है।
जानकारी के अनुसार भारतीय पुलिस सेवा में (MP PHQ) 1985 बैच के अफसर एडीजी और मध्यप्रदेश पुलिस हाऊसिंग कार्पोरेशन के अध्यक्ष यूके लाल सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। उनकी जगह आईपीएस विजय यादव को बैठाने की अटकलें चल रही हैं। इस कुर्सी पर विशेष पुलिस महानिदेशक स्तर का अफसर ही तैनात किया जाता रहा है। शनिवार को ही इस संबंध में आदेश जारी हो गए हैं। इसी तरह एसएएफ में आईजी केसी जैन भी सेवानिवृत्त हो रहे हैं। जैन (MP PHQ) 2000 बैच के अफसर हैं। एसएएफ में ही डीआईजी और 2002 बैच के आईपीएस डॉक्टर जीके पाठक भी सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। इसी तरह 2003 बैच के आईपीएस धर्मेन्द्र सिंह चौधरी भी सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। चौधरी इससे पहले इंदौर में डीआईजी बनाए गए थे। इसी बैच के आईपीएस अफसर आनंद प्रकाश सिंह भी सेवानिवृत्त हो रहे हैं। सिंह फिलहाल इंदौर आरएपीटीसी में कमांडेंट हैं। सेवानिवृत्त होने वाले अफसरों में यूके लाल भारतीय पुलिस सेवा में सीधी भर्ती के अफसर थे। जबकि चार अन्य अधिकारी की नियुक्ति राज्य पुलिस सेवा में डीएसपी के पद से हुई थी। सेवानिवृत्त होने वाले अफसरों के लिए रविवार शाम पुलिस मुख्यालय के आफिसर्स मैस में पार्टी का आयोजन भी किया गया है।

यह भी पढ़ें:   Campaign Against Sudkhor: सूद में लिए डेढ़ लाख की रकम, सिक्योरिटी के लिए दिए थे चैक

स्पेशल डीजी का वेतन मंजूर
एसएएफ में एडीजी विजय यादव का (MP PHQ) वेतनमान पुनरीक्षण किया गया है। इस संबंध में आदेश शनिवार को जारी कर दिए गए। यादव अब स्पेशल डीजी कहलाएंगे। भारतीय पुलिस सेवा में 1987 बैच के अफसर विजय यादव फिलहाल एसएएफ में ही बने रहेंगे। दो दिन पहले ही विजय यादव आईपीएस एसोसिएशन के भी अध्यक्ष बनाए गए हैं। यादव इससे पहले ईओडब्ल्यू में डीजी थे। विजय यादव भोपाल आईजी के अलावा तमाम महत्वपूर्ण पदों में रहे हैं।

रेंज से हटेंगे दो डीआईजी
खबर है कि कमलनाथ सरकार जल्द ही (MP PHQ) ट्रांसफर आदेश जारी करने वाली है। इसमें रेंज में तैनात तीन डीआईजी को हटाया जा रहा है। इन डीआईजी को लूप लाइन में लाने की तैयारी की जा रही है। इसमें से एक अफसर ने पारिवारिक कारणों से रेंज से हटाने के लिए सरकार से मांग रखी है।

Don`t copy text!