Campaign Against Sudkhor: सूद में लिए डेढ़ लाख की रकम, सिक्योरिटी के लिए दिए थे चैक

Share

Campaign Against Sudkhor: पत्नी की बीमारी के वक्त सूदखोर से उधार ली थी रकम, अब ब्लैकमेल करने का लगाया आरोप

Usury Against Campaign
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सूदखोरी (Campaign Against Sudkhor) के खिलाफ सरकार के आदेश के बाद अभियान चला हुआ है। इसी अभियान के तहत एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। सर्वाधिक तीन—तीन मुकदमे कोहेफिजा और बजरिया थाने में दर्ज किए गए। इसके अलावा कोलार, जहांगीराबाद, क्राइम ब्रांच और ऐशबाग थाने में एक—एक प्रकरण दर्ज हो चुके हैं। ताजा दो मुकदमे कोतवाली और बैरसिया थाने में दर्ज किया गया है।

रकम ली ही नहीं फिर भी रंगदारी

कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार 17 दिसंबर की रात पौने नौ बजे 344/21 धारा 4 (ऋणियों का संरक्षण अधिनियम) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। रिपोर्ट राजू उर्फ राजेन्द्र प्रसाद शर्मा पिता नारायण प्रसाद शर्मा उम्र 38 साल ने दर्ज कराई है। वह नाई वाली गली इतवारा में रहता है। उसकी राजू इलेक्ट्रिक नाम से रिपेयरिंग की दुकान है। राजेन्द्र प्रसाद शर्मा (Rajendra Prasad Sharma) ने 2012 में 30 हजार रुपए लिए थे। जिसके बाद दोबारा एक लाख 20 हजार रुपए लिए थे। इस रकम के बदले उसने सिक्योेरिटी के लिए चेक दिए थे। रकम दीपक उर्फ कुलदीप परलानी (Deepak@Kuldeep Parlani) से लिए थे। वह गौतम नगर स्थित डीआईजी बंगला के पास रहता है। वह भी कारोबारी है। दीपक परलानी से ली गई दोबारा रकम को वह लेने से इंकार (Bhopal Sudkhor News) कर रहा है। उसका कहना है कि यह रकम उसने ली ही नहीं थी। इधर, सूदखोरी का दूसरा मामला 17 दिसंबर की रात लगभग नौ बजे 818/21 थाना बैरसिया में दर्ज किया गया है। इसकी शिकायत दीपक बैरागी (Deepak Beragi) ने दर्ज कराई है। वह बैरसिया में रहता है। वह आटो ड्रायवरी करता है। आरोपी अज्जू उर्फ अजय मेहरा है। पीड़ित ने पांच हजार रुपए उधार लिए थे। रकम लेते वक्त बिना ब्याज देने का वादा किया था। अब आरोपी हर महीने आठ सौ रुपए ब्याज मांग (Bhopal Usury Case) रहा है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Murder News: लव सेक्स और धोखा

यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Fish Fortune Scam
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!