Bhopal Cop News: आम जनता के लिए कोरोना की सख्ती

Share

Bhopal Cop News:  भू-माफिया के बेटे ने दिखाया प्रशासन को आईना, एएसआई से दिखाई दबंगई, समय बीत जाने के बाद खुली थी शराब दुकान

Bhopal Cop News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्य प्रदेश में आम नागरिकों के लिए कोरोना की बहुत ज्यादा सख्ती है। लेकिन, माफिया के लिए पुलिस और प्रशासन आंख मूंद लेता है। इसी लापरवाही का नतीजा शनिवार रात पुलिस प्रशासन को भोगना पड़ा। घटना मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Cop News) के कमला नगर इलाके की है। यहां पीएण्डटी चौराहे पर शराब दुकान के बाहर लोग शराब लेने पहुंचे थे। समय खत्म होने के बावजूद शराब बेची जा रही थी। तभी वहां एएसआई पहुंच गए। जिनसे भू—माफिया के बेटे ने दबंगई दिखा दी। एएसआई को पीटने के बाद युवक कार लेकर फरार हो गया।

यह बोलकर कर रहे बचाव

कमला नगर थाना पुलिस के अनुसार एएसआई हेमंत कुमार उपाध्याय (ASI Hemant Kumar Upadhyay) उसी थाने में तैनात हैं। शनिवार रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे पीएण्डी चौराहे पर स्थित शराब दुकान के बाहर तीन कार में आधा दर्जन युवक खड़े थे। एएसआई वहां पहुंचे और कर्फ्यू लगे होने की जानकारी दी। विवाद हुआ फिर आरोपियों ने एएसआई पर हमला कर दिया। पुलिस ने इस मामले में विशाल राजपूत, मिथुन पटेल (Mithun Patel), दीपेश, दिवाकर पटेल (Diwakar Patel) व अन्य को आरोपी बनाया है। आरोपियों में शामिल विशाल राजपूत भू—माफिया घनश्याम राजपूत​ का बेटा है। विशाल (Vishal Rajput) अपनी फॉरच्यूनर कार एमपी-04-सीएस-0066 से आया था।

यह भी पढ़ें: इस वर्दी पहने दिल्ली के एसीपी के झांसे में न आना, वरना पूरे परिवार को पड़ेगा पछताना 

यह भी पढ़ें:   E-Tender Scam : जांच की आंच पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के चौखट पर पहुंची

एक आरोपी को दबोचा

Bhopal Cop News
सांकेतिक चित्र

दूसरी कार बलेनो एमपी-04-सीजेड-9455 लालघाटी निवासी संध्या एजेंक्जेंडर पति दीपेंद्र एलेक्जेंडर के नाम से रजिस्टर्ड है। तीसरी कार स्विफ्ट डिजायर एमपी-04-सीके-9226 भगवती पटेल/आरसी पटेल निवासी सेवनिया गौड़, सूरज नगर के नाम पर रजिस्टर्ड है। आधा दर्जन के करीब युवकों ने एएसआई हेमंत उपाध्याय और उनके साथ पुलिसकर्मियों से झूमाझटकी के साथ मारपीट कर दी। थाने से बल आता तब तक आरोपी अपनी-अपनी कार लेकर फरार हो गए। पुलिस सिर्फ दीपेश नाम के युवक को ही दबोच पाई है। दीपेश दुकान संचालक है।

Don`t copy text!