Bhopal News: सागर से बहन के घर आया था, शव पीएम के लिए भेजा, आरोपी वाहन चालक का पता लगा रही पुलिस
सांकेतिक चित्र—साभार
भोपाल। बिट्टन मार्केट में स्थित दशहरा मैदान में वाहन के नीचे सो रहे एक व्यक्ति को रिवर्स करते वक्त वाहन ने कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले की जांच भोपाल शहर की हबीबगंज थाना पुलिस कर रही है। पुलिस दुर्घटना का प्रकरण मान रही है। लेकिन जिस वाहन से यह हादसा हुआ उसको लेकर अभी कोई साक्ष्य उसे नहीं मिल सका है। फिलहाल शव पीएम केे लिए भेज दिया गया है।
वाहन के नीचे सो रहा था मजदूर
हबीबगंज (Habibganj) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 12 जून की सुबह दस बजे पुलिस को पता चली थी। शव की पहचान वीरेंद्र अहिरवार (Virendra Ahirwar) पिता गुलाब सिंह अहिरवार उम्र 35 साल के रूप में हुई है। वह मूलत: सागर (Sagar) जिले का रहने वाला था। यहां भोपाल में उसकी बहन के पास आया हुआ था। उसकी बहन श्याम नगर बस्ती में रहती है। वीरेंद्र अहिरवार मजदूरी करता था। पुलिस ने बताया वह दशहरा मैदान में किसी वाहन के नीचे सो रहा था। तभी उसके ड्रायवर ने वाहन रिवर्स लिया तो उसको कुचल दिया। बिट्टन मार्केट (Bittan Market) में स्थित दशहरा मैदान में कई वाहन पार्क किए जाते हैं। इसलिए अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि किस वाहन से यह हादसा हुआ। वाहनों की निगरानी के लिए बिट्टन मार्केट में चौकीदार भी तैनात है। पुलिस उससे भी आरोपी वाहन चालक का पता लगा रही है। मामले की जांच एसआई शिवेंद्र पाठक (SI Shivendra Pathak) कर रहे है। हबीबगंज थाना पुलिस ने मर्ग 29/25 कायम कर शव पीएम केे लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस की तरफ से जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।