Bhopal Cheating Case: बिल्डरों को इस कंपनी का मालिक लगाता था चूना

Share

Bhopal Cheating Case: करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी और गबन करने वाले गिरीराज के खिलाफ भोपाल में भी मुकदमा दर्ज

Bhopal Cheating Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों के बिल्डर, ठेकेदारों को झांसा देकर करोड़ों रुपए ठगी (Bhopal Cheating Case) करने वाले शातिर जालसाज के खिलाफ भोपाल में मुकदमा दर्ज हुआ है। फिलहाल चतुर ठग राजस्थान (Rajasthan Fraud Case) की जेल में बंद हैं। आरोपी पाइप की सप्लाई का ठेका लेकर एडवांस रकम लेकर चंपत हो जाता था। अब तक उसके खिलाफ मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) समेत अन्य राज्यों में आधा दर्जन से अधिक जालसाजी (Bhopal Fraud Case) के मुकदमे दर्ज हैं।

तीन किस्त में साढ़े तेरह लाख ऐंठे

इस मामले की शिकायत क्राइम ब्रांच एएसपी से की गई थी। शिकायत करने वाला व्यक्ति साउथ टीटी नगर निवासी अमित सिंह (Amit Singh Parihar) पिता दिनकर प्रताप सिंह परिहार उम्र 37 साल है। अमित सिंह पेशे से कामान भूमि कंस्ट्रक्शन कंपनी (Kaman Bhumi) चलाते हैं। इसी कंपनी के लिए उन्होंने जयपुर (Jaipur) की फर्म कृष्णा एग्रो ट्रेडर्स (Cheat Krishna Agro Traders) को जीआई पाइप की सप्लाई की जिम्मेदारी दी थी। इस कंपनी का संचालक गिरीराज शर्मा (Giriraj Sharma) है। उसने तीन अलग—अलग किस्त में अमित सिंह से साढ़े तेरह लाख रुपए का भुगतान किया। यह भुगतान आरटीजीएस के जरिए जयपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक में किया गया था।

कई राज्यों को है तलाश

शिकायत करने वाले फरियादी अमित सिंह ने बताया कि उन्हें एक प्रोजेक्ट मिला था। जिसमें छह महीने के भीतर काम पूरा करना था। इसलिए डिजीटल माध्यमों से वे कंपनी तलाश रहे थे। तभी गिरीराज शर्मा ने उनसे संपर्क किया। गिरीराज शर्मा इससे पहले जबलपुर (Jabalpur), सागर, चंदेरी समेत कई जिलों में लोगों को झांसा दे चुका है। गिरीराज इस वक्त राजस्थान की जेल में बंद है। उसको जबलपुर पुलिस भी पहले गिरफ्तार कर चुकी है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: लॉकडाउन में हुई चोरी का मुकदमा अब दर्ज

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!