Rewa Crime: सैल्फी के बहाने हत्या, पहाड़ से फेंककर मारा, सबूतों को मिटाया

Share
Rewa Crime
सांकेतिक चित्र

रंजिश के चलते वारदात को दिया गया अंजाम, तीन थानों के बीच फंसा था हत्या का मामला

रीवा। सैल्फी के बहाने एक युवक की पहाड़ से फेंककर हत्या कर दी गई। मामला रीवा (Rewa Crime) का है जिसमें तीन थानों के बीच प्रकरण उलझा हुआ था। दरअसल, पूरी कहानी गुमशुदगी से शुरू हुई थी। फिर पुलिस को दूसरे थाना क्षेत्र में बाइक मिली। पुलिस आरोपी तक पहुंची तो पता चला कि तीसरी जगह हत्या कर दी गई है।

चोरहटा थाना पुलिस में तैनात एएसआई पार्वती देवी ने बताया कि 18 अगस्त की शाम लगभग सवा चार बजे राम सुहावन सिंह पटेल थाने आया था। उसने बताया कि परिवार मूलत: सतना के रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र के बहेलिया भाठ का रहने वाला है। उसका बेटा 22 वर्षीय ज्ञानेन्द्र सिंह 17 अगस्त की सुबह 10 बजे बाइक से निकला था। वह शाम तक नहीं आया तो उसकी तलाश की गई। बाइक शाम 4 बजे लावारिस हालत में मिली। मोबाइल पर फोन लगाया लेकिन वह नहीं उठाया गया। इस कारण शक होने पर परिवार ने पुलिस से मदद मांगी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करके लापता ज्ञानेन्द्र के मोबाइल कॉल डिटेल को मंगाने का काम शुरू किया।

रिश्तेदार के यहां ले जाने का बहाना

मोबाइल कॉल डिटेल मिलने के बाद सबसे पहले संदेही जो कि चोरहटा के मध्येपुर गांव का रहने वाला दीपेन्द्र सिंह पिता पप्पू सिंह 19 साल का मिला। उससे पूछताछ (Rewa Crime) की गई तो वह शुरूआत में पुलिस को घुमाता ही रहा। दीपेन्द्र और ज्ञानेन्द्र के बीच ही आखिरी बार मोबाइल पर बातचीत हुई थी। सच ​का पता लगाने के लिए पुलिस को सख्ती का सहारा लेना पड़ा। इस सख्ती के बाद उसने जो खुलासा किया उससे पुलिस भी हैरान रह गई। उसने बताया कि वह ज्ञानेन्द्र से रंजिश रखता था। लेकिन, इस बात की उसे खबर नहीं थी। वह कई अरसे से ज्ञानेन्द्र को मारने की योजना (Murder Plan) बना रहा था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Theft: 3.5 लाख केश और जेवरात चोरी

यकीन नहीं था मर जाएगा
आरोपी दीपेन्द्र सिंह ने बताया कि वह ज्ञानेन्द्र को अपने रिश्तेदारों से मुलाकात के बहाने ले गया था। ज्ञानेन्द्र बाइक से गोविंदगढ़ इलाके में मिला। दोनों चचाई कूंडा पहुंचे। रेस्ट हाउस के सामने ज्ञानेन्द्र सिंह उर्फ रूबी मोबाइल से सैल्फी लेने लगा। तभी नदी किनारे पहाड़ से उसे धक्का देकर (Rewa Crime) गिरा दिया। मुझे शक था कि ज्ञानेन्द्र मरेगा नहीं वह जख्मी हो जाएगा। इसलिए मैं उसकी बाइक लेकर वहां से भाग निकला। अटारिया गांव के पास उसकी बाइक लावारिस खड़ी कर दी। ताकि लोगों को गलतफहमी हो जाए। पुलिस ने बताया कि जहां ज्ञानेन्द्र की लाश मिली वह सिरमौर थाना क्षेत्र में आता है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिर अफसरों ने बाद में तय किया कि मामले की पूरी जांच चोरहटा थाना पुलिस करेगी।

Don`t copy text!