कांग्रेस नेताओं के सामने ‘घुटना टेक’ हुए एसडीएम, कलेक्टर ने थमाया नोटिस

Share

Indore News : धरना दे रहे कांग्रेस नेताओं को समझाइश देने पहुंचे थे अधिकारी, देखें वीडियो

Indore News
कांग्रेस नेताओं के सामने बैठे एस़डीएम

इंदौर। (Indore News) मध्यप्रदेश में घुटनों के बल बैठे अधिकारी का वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है। वीडियो में दिख रहे अधिकारी इंदौर के एसडीएम राकेश शर्मा (SDM Rakesh Sharma) है। एसडीएम शर्मा और पुलिस के अधिकारी धरना दे रहे कांग्रेस नेताओं से मिलने पहुंचे थे। लेकिन बिना अनुमति धरने पर बैठे नेताओं को समझाइश देते वक्त एसडीएम राकेश शर्मा के बैठने की मुद्रा पर सवाल खड़े हो गई। भाजपा नेता उमेश शर्मा (BJP Leader Umesh Sharma) ने तो तीखी टिप्पणी की। जिसके बाद सियासत तेज हो गई। कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) को भी एसडीएम का ये अंदाज पसंद नहीं आया, उन्होंने कारण बताओं नोटिस जारी किया है।

पूर्व विधायक के खिलाफ धरने पर बैठे थे कांग्रेस नेता

दरअसल शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने राशन वितरण कार्यक्रम रखा था। नेहरू मैदान में रखे गए आयोजन में जमकर भीड़ उमड़ गई। लोगों ने राशन लूट लिया। इस मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ गई। इस मामले में कांग्रेस ने विरोध किया तो पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता के खिलाफ धारा 188 का मामला दर्ज किया गया। लेकिन कांग्रेस इससे संतुष्ट नहीं है। शनिवार को पूर्व मंत्री और कांग्रेस मीडिया सेल के चेयरमैन जीतू पटवारी दो विधायकों के साथ धरने पर बैठ गए।

कांग्रेस की मांग

कांग्रेस की मांग है कि पूर्व विधायक के खिलाफ धारा बढ़ाई जाए। इसे लेकर कांग्रेस नेता मां अहिल्या प्रतिमा के सामने धरने पर बैठ गए। बिना अनुमति के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, विधायक संजय शुक्ला, विधायक विशाल पटेल और शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने धरना शुरु कर दिया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: स्कूटी सवार डंपर में पीछे से जाकर घुसा

देखें वीडियो

सरवाइकल की वजह से घुटनों के बल बैठे थे एसडीएम

धरने की सूचना मिलते ही एसडीएम राकेश शर्मा पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। वो कांग्रेस नेताओं को धरना खत्म करने की समझाइश दे रहे थे। बताया जा रहा है कि शर्मा को सरवाइकल की प्रॉब्लम है। लिहाजा वो घुटनों के बल बैठे थे।

कलेक्टर को पसंद नहीं आया

वहीं वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर मनीष सिंह ने शर्मा को नोटिस जारी किया। उन्होंने लिखा कि राजबाड़ा में मां अहिल्या बाई की प्रतिमा के समक्ष बिना अनुमति धरना दे रहे जनप्रतिनिधियों के समक्ष जिस स्वरूप में एसडीएम द्वारा जाकर चर्चा की गई है, वह एक कार्यपालक मजिस्ट्रेट की गरिमा एवं प्रशासनिक अनुशासन और आचरण के अनुरूप बिल्कुल नहीं था। इससे प्रशासन की छवि धूमिल हुई है। एसडीएम शर्मा आप कारण बताओ ऐसी क्या वजह हुई कि आपको नेताओं के सामने घुटने पर बैठना पड़ा।

यह भी पढ़ेंः मिट्टी की खदान धंसी, 6 मजदूरों की मौत, 4 घायल

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Indore Loot Attempt: ज्वेलर्स शोरुम लूटने की कोशिश, मिर्ची झोंकी
Don`t copy text!