Bhopal News: पिछली सीट गंदी होने के चलते उसके साथ आगे बैठ गई थी, उसी दौरान बुरी नीयत से कर दी उससे गंदी हरकत

भोपाल। लोडिंग ऑटो चालक ने एक युवती से अश्लील हरकत कर दी। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के छोला मंदिर इलाके की है। छोला मंदिर में एक लोडिंग ऑटो चालक ने अभद्रता कर दी। उसके खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पीड़िता उसके साथ खरीददारी करके सामान लोड कराकर घर आई थी। किराए की रकम लेने के लिए वह उसके साथ जा रही थी। तभी यह शर्मनाक वारदात हुई है।
इस तरह की गंदी हरकत
छोला मंदिर (Chhola Mandir) थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता 23 साल की है। वह छोला मंदिर थाना क्षेत्र में ही रहती है। युवती माता—पिता से अलग रहती है। उसने 11 मार्च को वॉशिंग मशीन खरीदी थी। जिसको घर पहुंचाने के लिए लोडिंग ऑटो (Loading Auto) बुक किया था। ऑटो को वासित खान (Wasim Khan) चला रहा था। आरोपी ने वॉशिंग मशीन अनलोड करने के बाद पीड़िता से किराया मांगा। उसके पास पांच सौ रुपए थे। इसलिए वासित खान ने कहा कि उसके पास चिल्लर नहीं हैं। इस कारण पीड़िता ने बोला कि वह आगे दुकान में जाकर चिल्लर कराकर उसे किराया दे देगी। उसकी पिछली सीट वॉशिंग मशीन रखने के कारण गंदी हो गई थी। इसलिए वह वासित खान के साथ अगली सीट पर बैठ गई। इसी दौरान ऑटो चलाते वक्त उसके सीने में गंदी हरकत करते हुए उसने मुस्कुरा दिया। जिसके बाद वहां भारी हंगामा हो गया। आरोपी वाहन चालक को भीड़ ने घेरा तो वहां से वह फरार हो गया। इससे पहले उसका नाम पता चल गया था। मामले की जांच एसआई शिवेंद्र मिश्रा (SI Shivendra Mishra) कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण 168/25 दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद दूसरे पक्ष के बयान से स्थिति साफ हो सकेगी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।