Bhopal Crime: राजधानी के धार्मिक स्थल चोरों के टारगेट पर

Share

तीन दिन के भीतर जैन समाज के बाद दूसरे मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना

Bhopal Temple Theft
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi)  मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के पिपलानी इलाके में स्थित धार्मिक स्थल चोरों (Bhopal Religious Place Theft) के टारगेट पर हैं। पिछले तीन दिनों के भीतर यहां चोरी की दो वारदातें हो चुकी है। सबसे पहले चोरों ने जैन समाज के मंदिर (Jain Temple Theft) को निशाना बनाया था। पुलिस ने दोनों ही मामलों में मुकदमा दर्ज किया है।

पिपलानी पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि इंद्रपुरी स्थित हनुमान मंदिर पर बुधवार—गुरुवार रात धावा बोला। यहां से चोर दानपेटी ले गए। दानपेटी में लगभग दो हजार रुपए की चिल्लर थी। चोरी का पता मंदिर खोलने पहुंचे रमेश बाबू शर्मा (Ramesh Babu Sharma) को सबसे पहले लगा था। वे चांद बाड़ी झुग्गी बस्ती में रहते हैं और सुबह—शाम यहां आकर आरती करते हैं। पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। इससे पहले पिपलानी इलाके में ही चोरों ने धावा बोलकर जैन मंदिर (Jain Mandir Piplani) से तीन लाख रुपए कीमत के स्वर्ण कलश (Jain Mandir Golden Urn) चोरी कर लिए थे। इन दोनों घटनाओं के बीच तीन दिन का अंतर है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले अप्रैल, 2019 में ही पिपलानी पुलिस ने दो शातिर चोरों को दबोचा था। यह चोर गौतम नगर निवासी संजू उईके पिता मूंगीलाल उम्र 21 साल और शानू खान पिता अफसर खान उम्र 33 साल निवासी गैस राहत कॉलोनी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निशातपुरा थे। आरोपियों ने पिपलानी के अलावा गोविंदपुरा में श्री पशुपतिनाथ मंदिर में चोरी करना कबूला था। आरोपियों ने आधा दर्जन से अधिक वारदातें कबूली थी। पुलिस इन दोनों चोरों के अलावा दूसरे ऐसे बदमाश जो धार्मिक स्थल पर वारदात करते हैं उनका पता लगा रही है।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News:  लूट की वारदात का खुलासा
Don`t copy text!