Bhopal News: शहर में आधा दर्जन स्थानों से वाहन चोरी

Share

Bhopal News: पौने दो लाख रुपए की एक्टिवा उठा ले गए वाहन चोर

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई।

भोपाल। शहर में त्यौहारों के मद्देनजर सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं। इसके बावजूद भोपाल (Bhopal News) में वाहन चोरी का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है। शहर के आधा दर्जन स्थानों से एक एक्टिवा समेत आधा दर्जन वाहन चोरी हो गए। इसमें से दो घटनाएं कोहेफिजा इलाके में हुई है। पुलिस ने चोरी गए वाहनों की कीमत पौने दो लाख रुपए बताई है।

एक ही कॉलोनी से दो बाइक चोरी

एमपी नगर पुलिस ने 10 मार्च को 130/22 (वाहन चोरी) का मामला दर्ज किया। यह घटना पर्यावास भवन की पार्किग में हुई है। जिसकी एफआईआर विकास ने दर्ज कराई है। उसने बताया कि बाइक एमपी—04—क्यूवी—4814 चोरी हुई है। इसी तरह बागसेवनिया के संत आशाराम नगर से बाइक एमपी—04—क्यूएस—0770 चोरी हो गई। जिसकी रिपोर्ट 180/22 थाने पहुंचकर अजय कुमार ओझा (Ajay Kumar Ojha) ने दर्ज कराई। इसके अलावा गौतम नगर पुलिस ने 167/22 वाहन चोरी का मामला सोनू पवार की शिकायत पर दर्ज किया। उसने एक्टिवा एमपी—04—एसएच—8636 चोरी होने की जानकारी दी है। वहीं बैरागढ़ थाना पुलिस ने 147/22 वाहन एमपी—04—क्यूआर—0866 चोरी का मामला सुनील वाधवानी (Sunil Wadhvani) की शिकायत पर दर्ज किया। इधर, कोहेफिजा स्थित एनआरआई कॉलोनी के नजदीक राजीव नगर में दो मकानों के बाहर से बाइक एमपी—04—क्यूयू—1310 और एमपी—04—व्हीसी—7680 चोरी हो गई। जिसकी रिपोर्ट 174—176 थाने पहुंचकर क्रमश: खुमान सिंह और राजेश कुमार वर्मा (Rajesh Kumar) ने दर्ज कराई है।

नेपाली लड़की की दीवानगी की कहानी पढ़िए जिसमें वह अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर भोपाल में लड़की से शादी करने शिमला से भागकर आई

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: फेसबुक से हुई दोस्ती, घर बुलाकर बलात्कार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!