Bhopal Honey Trap: भेल डीजीएम हनी ट्रैप मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार 

Share

Bhopal Honey Trap: रश्यिन कॉल गर्ल दिलाने का किया था काम, महिला को दो दिन पूर्व अदालत से मिली थी जमानत, मुख्य आरोपी अभी भी जेल में मौजूद

Bhopal Honey Trap
सांकेतिक चित्र

भोपाल। राजधानी में स्थित भेल डीजीएम हनी ट्रैप मामले में तीसरे आरोपी को हिरासत में लिया गया है। उसे रीवा जिले से दबोचा गया है। इससे पूर्व पुलिस ने एक महिला को पांच दिन पहले पकड़ा था। जिससे तीन दिन हुई पूछताछ के बाद भोपाल अदालत (Bhopal Honey Trap) से उसे जमानत मिल गई थी। पुलिस को अभी भी रश्यिन कॉल गर्ल और एक अन्य महिला आंटी की तलाश है।

गिरफ्तार ब्यूटीशियन ने खोला था राज

गोविंदपुरा (Govindpura) थाना पुलिस के अनुसार सितंबर, 2024 के पहले सप्ताह में दर्ज हनी ट्रैप मामले में रीवा (Rewa) जिले से एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। आरोपी मिसरोद (Misrod) थाना क्षेत्र के रुचि लाइफ स्कैप कॉलोनी (Ruchi Lifescap Colony) में रहता है। आरोपी का नाम वीर उर्फ सुरेन्द्र द्विवेदी (Veer@Surendra Diwedi) है। उसको गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। वह लड़कियों की सप्लाई का काम करता है। उसने ही इस मामले के मुख्य आरोपी शशांक वर्मा (Shashannk Verma) से पांच दिन पूर्व गिरफ्तार हुई ब्यूटीशियन पूजा से मुलाकात कराई थी। शशांक वर्मा के कहने पर ही उसने होशंगाबाद रोड स्थित सेलेस्टियल पार्क होटल (Celestial Park Hotel)  में भेल के डीजीएम के पास पूजा को भेजा था। यहां रुम नंबर 101 और 115 में भेल डीजीएम ने रश्यिन कॉल गर्ल के अलावा पूजा से शारीरिक संबंध बनाए थे। पूजा के साथ संबंध बनाते हुए वीडियो शशांक वर्मा ने बनाया था। लड़की सप्लाई करने के बाद शशांक वर्मा ने वीर उर्फ सुरेंद्र द्विवेदी को खाते में ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर किए गए थे। पुलिस को अभी भी इधर, इस मामले में एक अन्य आरोपी दीपक की तलाश है। हालांकि इस पूरे मामले में एक रशियन लड़की का भी नाम आया हुआ है। उसकी भी पुलिस तलाश कर रही है। लेकिन उसका अब तक कोई सुराग नहीं लगा है।

भेल डीजीएम कई बार मीडिया की सुर्खियों में आ चुके

शशांक वर्मा ने भेल अफसर राजुल अग्रवाल (BHEL DGM Rajul Agrawal) को एक रशियन युवती से होटल में बुलाकर मिलाया था। उसने अफसर के युवती के साथ कुछ फोटो-वीडियो बना लिए थे। इन्हें दिखाकर उन्हें ब्लैकमेल करने लगा था। वह 25 लाख रुपए की मांग कर रहा था। रुपयों की वसूली के लिए वह उनका अपहरण करके जबलपुर भी लेकर गया था। बाद में उसका एक साथी भी फर्जी क्राइम ब्रांच (Crime Branch) का कर्मचारी बनकर उसके साथ शामिल हुआ था। ब्लैकमेलिंग के डर से अफसर ने 2.50 लाख रुपए शशांक को दे दिए थे। इस मामले में बाद में पुलिस से शिकायत की गई थी। जिसमें भोपाल की दो युवतियों के अलावा एक रशियन युवती और शशांक तथा उसके दोस्त का नाम भी सामने आया था। इसके पहले भेल अफसर ने अपनी नौकरानी के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया था। बाद में जांच के दौरान वह शिकायत फर्जी पायी गई थी। भेल डीजीएम एयरपोर्ट में महिला से छेड़छाड़ के चलते विवादों में आ चुके हैं। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Honey Trap
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: ड्रायवर को बदमाशों ने पीटकर जख्मी किया 
Don`t copy text!