MP Vidhan Sabha News: सिपाही की शादी को रुकवाने मामले में सरकार का यू टर्न

Share

MP Vidhan Sabha News: गृहमंत्री बोले गुमनाम शिकायत पर पुलिस विभाग कर रहा मामले की जांच

MP Vidhan Sabha News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में पिछले महीने पुलिस विभाग के एक सिपाही की शादी ने सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी थी। आरोप है कि उसकी बारात को गांव के दबंगों ने निकलने नहीं दिया था। यह मामला मीडिया की सुर्खियों में काफी दिनों बना रहा। इसी मामले में सरकार की तरफ से गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपना जवाब (MP Vidhan Sabha News) दिया है। उनके जवाब में हैरान करने वाली कई बातें हैं। उन्होंने दंबंगों की धमकी देने वाली बात को अस्वीकार कर दिया है।

कलेक्टर—एसपी पहुंचे थे गांव

विधायक नर्मदा प्रसाद प्रजापति (MLA NP Prajapati) ने इस संबंध में सरकार से 14 मार्च को विधानसभा में चार सवाल पूछे थे। गृहमंत्री ने विधानसभा में बताया भगवां थाना क्षेत्र के ग्राम कुंडलया में दयाचंद्र अहिरवार (Constable Dayachandra Ahirwar News) की 9 फरवरी को शादी थी। वह पुलिस आरक्षक भी है। उसके दलित होने के कारण उसको गाली—गलौज, डीजे बंद कराना और घोड़ी पर बारात निकालने से नहीं रोका गया था। उन्होंने बताया कि दयाचंद्र अहिरवार घोड़े पर सवार होकर मंदिर के सामने से निकल रहा था। ग्रामीणों ने कहा था कि घोड़े पर बैठकर मंदिर के सामने से नहीं निकला जाता। दूसरे रास्ते से निकलने की बात ग्रामीणों ने की थी। पुलिस कांस्टेबल ने इस संबंध में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी। अगले दिन मीडिया में जब यह मामला उछला था तो कलेक्टर—एसपी ने मौके पर पहुंचकर शादी कराई थी। हालांकि विधानसभा में सरकार ने पूरे प्रकरण को धार्मिक मान्यताओं से जोड़कर उसको हल्का करने का प्रयास किया है।
नेपाली लड़की की दीवानगी की कहानी पढ़िए जिसमें वह अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर भोपाल में लड़की से शादी करने शिमला से भागकर आई

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime News: मकान को लेकर परिवार के दो गुटों में हाथापाई

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Vidhan Sabha News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!