Bhopal News: वृद्धा के गले से सोने की चेन चोरी

Share

Bhopal News: खरीददारी करके लौटते वक्त सवारी ऑटो में हुई वारदात, पीड़ित परिवार ने दो महिलाओं पर जताया शक

Bhopal News
थाना कोहेफिजा भोपाल

भोपाल। वृद्धा के गले से सोने की चेन चोरी हो गई। वह ऑटो में बहू के साथ खरीददारी करके वापस लौट रही थी। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा इलाके में हुई है। परिवार ने उनके साथ ऑटो में अचानक सवार हुई दो महिलाओं पर शक जताया है। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करके सीसीटीवी की मदद से संदिग्धों का पता लगाना शुरु कर दिया है।

ऑटो में अचानक सवार हुई दो महिलाएं

कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस के अनुसार यह वारदात 20 जून की दोपहर लगभग ढ़ाई बजे हुई थी। ऑटो (Auto) में सास गीता प्रजापति (Geeta Prajapati) और उसकी बहू पूनम प्रजापति (Poonam Prajapati) थीं। दोनों पीरगेट (Peergate) में खरीददारी करके ऑटो से लौट रही थी। परिवार यहां एयरपोर्ट रोड पर स्थित एयरग्रीन विला में रहता है। ऑटो जब लालघाटी चौराहे पर सिग्नल पर पहुंचा तो वहां दो महिलाएं कुछ दूर छोड़ने का बोलकर उसमें सवार हो गई। दोनों महिलाएं दाता कॉलोनी (Data Colony) बैंक ऑफ इंडिया (BOI) के पास उतरकर चली गईं। इसके बाद गीता प्रजापति और पूनम प्रजापति घर पहुंची तो उन्हें गले में पहनी डेढ़ तौला वजनी सोने की चेन दिखाई नहीं दी। इसके बाद दोनों सास—बहू थाने पहुंची और पूरा घटनाक्रम पुलिस को बताया। पुलिस ने गीता प्रजापति पति तरुण प्रजापति उम्र 42 साल की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एसआई रमेश शर्मा (SI Ramesh Sharma) कर रहे है। कोहेफिजा थाना पुलिस ने सादा चोरी का प्रकरण 361/25 दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी का पता लगाने पहले ऑटो नंबर के संबंध में जानकारी जुटा रही है।

यह भी पढ़ें:   Gwalior News: रेप विक्टिम ने फांसी लगाई 

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!