Bhopal News: पूल पार्टी में बलात्कार की एफआईआर के बाद हुआ था खेल

Share

Bhopal News: डीसीपी समेत अन्य अफसरों को लगी भनक तो केस डायरी दूसरे संभाग की महिला निरीक्षक को सौंपी

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। पॉक्सो एक्ट और ज्यादती के मामले में दर्ज हुई एफआईआर में भीतर ही भीतर खेल चल रहा था। इस बात की भनक अफसरों को लगी तो केस डायरी दूसरे थाने भेज दी गई। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के टीटी नगर थाना क्षेत्र में हुई थी। हालांकि इन अटकलों को डीसीपी जोन—1 ने खारिज करते हुए दूसरे ही कारण बताएं हैं। पीड़िता की कहानी बेहद मार्मिक हैं। यह जानते हुए भी शुरुआती जांच में कई कौताही सामने आई है।

इस तरह प्रकरण में बढ़ गये आरोपी

सूत्रों के अनुसार पुल पार्टी (Pool Party) खजूरी सड़क (Khajuri Sadak) स्थित जिस फॉर्म हाउस (Farm House) में हुई थी उसके नाम का खुलासा करने से थाना प्रभारी मान सिंह चौधरी (TI Man Singh Chaudhry) को काफी पसीना आ रहा था। जबकि 18 जून को नाबालिग गायब होेने की बात सामने आते ही घटना स्थल और जगह पीएसटीएन कॉल डिटेल के जरिए साफ हो चुका था। उस पूल पार्टी में​ रिया यादव उर्फ रिया खान (Riya Yadav@Riya Khan) कितनी लड़कियों को ले गई थी यह बात सामने आ गई थी। टीटी नगर थाना पुलिस ने 22 जून को रिया खान उर्फ रिया यादव और बैरागढ़ (Bairagarh) के कारोबारी मुकेश बालचंदानी (Mukesh Balchandani) को हिरासत में ले लिया गया था। लेकिन, बाकी जांच और आरोपियों की संख्या बढ़ाने को लेकर काफी धीमी यह रफ्तार हो गई थी। जब प्रकरण में खेल होने की जानकारी मिली तो रातोंरात प्रकरण में पूर्व में बने दो आरोपियों के अलावा कपिल (Kapil) जो कि मुकेश बालचंदानी का दोस्त है उसे भी आरोपी बनाया गया। रिया के साथ इवेंट में सहयोग करने वाली माही, नावेद खान (Naved Khan) और हनीफ शाह (Haneef Shah) को भी आरोपी बनाया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूल पार्टी को थाना प्रभारी जन्मदिन पार्टी बताकर मामले को हल्का बनाना चाह रहे थे। खबर है कि उस पार्टी में शामिल कई लोगों ने दरिंदगी की थी। जिनके अभी नाम सामने आना बाकी है। वहीं जिस फॉर्म हाउस में यह पार्टी हुई वहां सीसीटीवी के ​डीवीआर को खंगाला जा रहा है। यदि उसमें छेड़छाड़ मिली तो फॉर्म हाउस के मालिक को भी आरोपी बनाया जा सकता है। इस ताजा घटनाक्रम के बाद थाना प्रभारी मान सिंह चौधरी ने मीडिया से किनारा भी कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: ऑन लाइन सेक्स फ्रॉड में फंसे छात्र ने फांसी लगाई

सवाल पूछे तो यह बोले डीसीपी

इस पूरे मामले में पहले दिन से बड़े घटनाक्रम की अटकल जताते हुए सोशल मीडिया के अलावा मैन स्ट्रीम मीडिया में समाचार प्रकाशित हो रहे थे। प्रकरण में अभी तक नाबालिग के मजिस्ट्रीयल बयान भी दर्ज हो गए हैं। पुलिस (Bhopal News) की टीम करोद (Karond) और पंचशील नगर (Panchshil Nagar) के कनेक्शन को खंगालने का काम कर रही है। अब इस गंभीर प्रकरण के मामले में केस डायरी डीसीपी शशांक (DCP Shashank) ने स्टेशन बजरिया थाना प्रभारी शिल्पा कौरव (TI Shilpa Kaurav) को सौंप दी हैं। वे मामले में फूंक—फूंककर अभी से कदम रख रही हैं। क्योंकि वे पहले एक राजनीतिक मामले में हस्तक्षेप के चलते महिला थाना प्रभारी की कुर्सी गंवा चुकी हैं। अब ताजा और सनसनीखेज प्रकरण ने उन्हें सकते में डाल दिया है। इधर, इन अटकलों को लेकर डीसीपी शशांक ने बोला कि किसी तरह का खेल नहीं हुआ है। टीटी नगर (TT Nagar) थाने में महिला अधिकारी की कमी है। जिस कारण रातीबड़ थाने से जांच करने महिला अफसर को आना पड़ रहा था। दूरी और असुविधा को देखते हुए केस डायरी अगली जांच के लिए स्टेशन बजरिया (Station Bajaria) थाना प्रभारी को दी गई है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी टीटी नगर थाने के ही प्रभारी सुधीर अरजरिया (TI Sudhir Arjaria) को आईपीएस स्कूल (IPS School) बस दुर्घटना में हुई विवेचना के दौरान लापरवाही के चलते हटाया था।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

यह भी पढ़ें:   PNB SCAM : फर्जी किसान बनाकर किया 63 लाख रुपए का घोटाला

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!