Bhopal Firing : रंगदारी दिखा रहे बदमाशों ने बदला लेने चार गोलियां चलाई

Share
Bhopal Firing
भोपाल के लालघाटी में हुक्का बार का संचालन करने वाले राकेश भूरानी जिन पर बदमाशों ने चार गोलियां बरसाई

पांच घंटे में दर्ज हुई एफआईआर, मामूली धारा में प्रकरण दर्ज करने का पुलिस पर लगा आरोप

भोपाल। त्यौहारी सीजन में पुलिस की सख्ती का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि राजधानी में बदमाशों ने एक व्यापारी पर एक—दो नहीं चार गोलियां (Bhopal Firing) बरसा दी। मामला शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र का है। पुलिस पर आरोप है कि मामला दर्ज करने में उसने काफी देरी की। इसके अलावा जो धारा लगाई जानी थी वह नहीं लगाई गई।

जानकारी के अनुसार यह घटना भोपाल टॉकीज चौराहे की है। घटना के वक्त व्यापारी को फोन लगाकर चौराहे पर बुलाया गया था। पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है। जिस व्यापारी पर गोली चलाई गई वह लालघाटी चौराहे पर हुक्का बार चलाता है। पुलिस ने सिंधी कॉलोनी निवासी राकेश भूरानी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। हवाई फायर (Bhopal Firing) करने वाले चार बदमाश है। भूरानी के परिवार ने द क्राइम इन्फो से बातचीत करते हुए बताया कि लालघाटी हुक्का बार में यह चारों बदमाश शनिवार देर रात आए थे। उन्हें हुक्का पीने से यह बोलकर मना कर दिया गया था कि दुकान बंद होने का वक्त हो गया है। तब बदमाशों ने देख लेने की धमकी दी थी। परिवार ने बताया कि गोली मारने के इरादे से चलाई गई थी। जबकि पुलिस ने हवाई फायर करने का केस दर्ज किया है। प्रकरण दर्ज करने में भी पुलिस को पांच घंटे लग गए।

इधर, सीएसपी शाहजहांनाबाद संभाग नागेन्द्र पटैरिया ने बताया कि ऐसा बिलकुल नहीं है। परिवार शाम चार बजे थाने आया था। पुलिस गोली के खाली खोल की (Bhopal Firing) तलाश कर ही है। इसके लिए सीसीटीवी फुटेज की भी मदद ली जा रही है। सीएसपी के मुताबिक आरोपी बाबर मंडी, छोटू उर्फ आदित्य शर्मा, अनस और बुशरान है। यह चारों आरोपियों की तलाश में दबिश दी गई है। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पंचशील नगर में महिला की मौत
Don`t copy text!