CALL CENTER CRIME : 100 लोगों ने मिलकर विदेशियों को ठगने के लिए खोले थे दो ऑफिस

Share

Call center crimeअमेरिका के विजीलेंस अफसर बनकर वसूलते थे रकम, 78 आरोपी गिरफ्तार, गिरोह चलाने वाले तीन सरगना रिमांड पर

इंदौर। सायबर सेल ने मंगलवार को (Call center crime) दो ठिकानों पर दबिश देकर 78 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी अमेरिकी नागरिकों को विजीलेंस अफसर बनकर संपर्क करते थे। उनसे जुर्माने के रूप में डॉलरों में पैनाल्टी जमा कराते थे। ठिकानों से भारी मात्रा में कंप्यूटर, लैपटॉप, गैजेट्स समेत पांच लाख लोगों से अधिक डिजीटल डाटा जब्त किया गया है।
यह जानकारी देते हुए स्पेशल डीजी सायबर सेल पुरूषोत्तम शर्मा ने बताया कि कार्रवाई (Call center crime) इंदौर यूनिट के एसपी जितेन्द्र सिंह की निगरानी में की गई है। इन ऑफिसों की सूचना सायबर सेल को सूत्रों के माध्यम से लगी थी। जिसके बाद इन ठिकानों (Call center crime) की रैकी की जा रही थी। इसी रैकी में सबूत मिलने के बाद कार्रवाई की गई। पुलिस ने इन ठिकानों से 61 लड़के और 19 लड़कियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से दो चौकीदार थे जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया। गिरोह को जावेद, राहिल अब्बासी, भावेश, सन्नी चौहान, शाहरुख, केवल संधू चला रहे थे। जावेद, शाहरूख और भावेश को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है। दो अन्य आरोपी (Call center crime) फिलहाल अहमदाबाद भाग गए हैं। आरोपी आस-पास के लोगों को कॉल सेंटर चलाने की जानकारी देते थे। जबकि जांच में ऐसा नहीं पाया गया।

यह भी पढ़ें — विदेशी पति—पत्नी जो मेडिकल वीजा पर तो आए थे लेकिन वह दो नंबर की मदद से ऐसे कमाने लगे पैसा

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime: बीटेक छात्रा से बीच राह में अश्लील हरकत

ऐसे करते थे फर्जीवाड़ा
प्राथमिक जांच में मालूम हुआ है कि आरोपी इससे पहले महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में (Call center crime) कॉल सेंटर चलाते थे। आरोपी अमेरिका के नागरिकों को कॉल करके उनसे उनके सोशल सिक्यूटरी नंबर का अवैध गतिविधियों जैसे मनी लाड्रिंग और ड्रग ट्रैफिकिंग में शामिल होते थे उनसे संपर्क करते थे। संपर्क करने पर वह अपने आपको अमेरिकी विजीलेंस ऑफिसर बनकर बातचीत करते थे। जुर्माने के रूप में धमकाकर उनसे 50 से 5 हजार डॉलर तक की राशि वसूल लेते थे। इस (Call center crime) फर्जीवाड़े की मदद से आरोपी करोड़ों रुपए उगाही कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें : यकीन नहीं होगा लेकिन सीबीआई के रिटायर्ड अफसर भी झांसे में आ गए और उनके साथ ऐसा हुआ

यह सामान हुआ जब्त
सायबर सेल इस मामले (Call center crime) में रिमांड पर लिए गए आरोपी जावेद, शाहरूख और भावेश से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने दोनों ठिकानों से 60 कंप्यूटर, 70 मोबाईल, सर्वर अन्य गैजेट के साथ करीब 5 लाख से अधिक यूएसए नागरिकों का डाटा जब्त किया है। आरोपियों के तार हवाला कारोबारियों के नेटवर्क से जुडऩे के सबूत मिल रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ जालसाजी, आईटी एक्ट समेत अन्य धारा में प्रकरण दर्ज किया है। गिरफ्तार युवक और युवतियां पहले भी इसी तरह के (Call center crime) कॉल सेन्टर में काम कर चुके हैं। यह आरोपी नगालैंड, मेघालय, मुंबई, अहमदाबाद और पंजाब के रहने वाले हैं।

भोपाल में भी चल रहा था नेटवर्क
इसी तरह के (Call center crime) नेटवर्क का भंड़ाफोड़ सितम्बर, 2018 में भोपाल सायबर सेल की यूनिट ने भी किया था। यह गिरोह भी अहमदाबाद के एक बड़े कपड़ा व्यापारी के 12वीं पास बेटा चला रहा था। यह (Call center crime) रैकेट पिपलानी थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी इलाके में चल रहा था। यहां से पुलिस ने अहमदाबाद निवासी अभिषेक पाठक, वत्सल दीपेश भाई गांधी, सेमरा, अशोका गार्डन निवासी रामपाल सिंह, मोहम्मद फरहान खान, श्रवणकुमार, शुभम गीते, और सौरभ राजपूत को गिरफ्तार किया गया था। यह गिरोह अमेरिका के माइकल डेनियल के इशारे पर काम करता था। जिसकी जानकारी सायबर सेल ने एफबीआई को भी दी थी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: चार दो पहिया वाहन उठा ले गए चोर
Don`t copy text!