Raisen Crime News: तीन महीने से चल रहा था फरार, परिजन पुलिस की जांच से अभी भी असंतुष्ट

भोपाल/रायसेन। रायसेन जिले के सांची थाने में एक्स आर्मी जवान ने सरेंडर किया। उसकी तलाश रेलवे पटरी पर पांच महीने पहले मिली एक व्यक्ति की लाश के मामले में थी। रायसेन (Raisen Crime News) पुलिस ने इस मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज किया है। लेकिन, परिजन सांची थाने की जांच से असंतुष्ट है। वे इस संबंध में दिसंबर, 2025 से लेकर अब तक चार बार थाने की लापरवाही के संबंध में सबूत के साथ शिकायतें कर चुके हैं।
गुपचुप तरीके से थाने में आकर किया सरेंडर
रायसेन (Raisen) पुलिस के अनुसार 02 जनवरी को पुलिस ने यह प्रकरण दर्ज किया था। प्रकरण में संजीव रघुवंशी (Sanjeev Raghuvanshi) और उसकी पत्नी सीमा रघुवंशी (Seema Raghuvanshi) को आरोपी बनाया गया था। संजीव रघुवंशी विदिशा (Vidisha) जिले के गंजबसौदा (Ganjabasauda) का रहने वाला है। पीड़ित आरती सेन (Arti Sen) है जिसके पति रंजीत सेन(Ranjeet Sen) की 12—13 नवंबर, 2024 को रेल पटरी (Railway Track) पर लाश मिली थी। मौके पर सिर, दोनों हाथ—पैर पुलिस को नहीं मिले थे। मोबाइल (Mobile) नंबर के जरिए पुलिस परिवार तक पहुंची थी। उसका संजीव रघुवंशी के घर बहुत ज्यादा आना—जाना था। जिस कारण उसके परिवार में सीमा रघुवंशी के साथ घरेलू कलह चल रही थी। आरती सेन को शक है कि उसके पति की बेरहमी से हत्या करने के बाद लाश रेलवे पटरी पर फेंकी गई है। उसके पास प्रकरण से संबंधित सारे सबूत होने के बावजूद सांची (Sanchi) थाना पुलिस ने जांच में उसकी कोई मदद ही नहीं ली। इस दौरान आरोपियों ने दो बार अलग—अलग तारीखों में अग्रिम जमानत लेने का भी प्रयास किया। पीड़ित परिवार जब पहली बार डीजीपी कैलाश मकवाना (DGP Kailash Makwana) के पास पहुंचा था तब जाकर थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था। इस प्रकरण से जुड़े एक निरीक्षक ने भोपाल शहर में भी अपना तबादला करा लिया है। वहीं प्रकरण में लापरवाही बरतने पर एक एएसआई को जिले से बाहर किया गया है। इसके बावजूद सांची थाना पुलिस की लापरवाही जारी है। 28 अप्रैल को संजीव रघुवंशी ने गुपचुप तरीके से आकर थाने में सरेंडर कर दिया। पीड़ित परिवार का कहना है कि उसको अदालत में पेश करने के बाद पूछताछ के लिए रिमांड पर लेना था। वहीं फरारी के दौरान उसकी मदद करने वाले लोगों को चिन्हित किया जाना था। ऐसा करने की बजाय प्रकरण में अभियोग पत्र जल्द से जल्द दाखिल करके आरोपियों को अदालत से जमानत मिल सकेे वह इंतजाम सांची थाना पुलिस की तरफ से किया जा रहा है। इन्हीं आरोपों के साथ रायसेन एसपी को 29 अप्रैल को पीड़ित आरती सेन ने जनसुनवाई में पहुंचकर शिकायत भी की है। फरार सीमा रघुवंशी स्वास्थ्य विभाग की कर्मचारी है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।