Bhopal News: एक्टिवा समेत आठ वाहन चोरी

Share

Bhopal News: चोरी गए वाहनों की कीमत पौने दो लाख रुपए

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई।

भोपाल। शहर के आठ स्थानों से एक्टिवा समेत आठ वाहन चोरी होने की 7 थानों में रिपोर्ट दर्ज हुई है। यह घटनाएं भोपाल (Bhopal News) सिटी की है। पुलिस ने चोरी गए वाहनों की कीमत करीब पौने दो लाख रुपए बताई है।

कॉलोनी से स्कूटी ले गए

रातीबड़ थाना पुलिस ने 29 मार्च को 146/22 वाहन चोरी का मामला दर्ज किया है। जिसकी रिपोर्ट रवि मारण (Ravi Maran) ने दर्ज कराई है। उसने बताया कि ग्राम आमला से बाइक एमपी—04—ईएम—6938 चोरी गई है। इसी तरह पिपलानी पुलिसने 240/22 वाहन चोरी की रिपोर्ट दर्ज की। घटना ममता नगर इलाके की बताई जा रही है। रिपोर्ट नंदलाल ने दर्ज कराई। लेकिन, पुलिस ने चोरी गए वाहन के नंबर के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है। अवधपुरी स्थित रिषीपुरम इलाके से स्कूटी एमपी—04—एसजेड—7367 चोरी हो गई। जिसकी रिपोर्ट 58/22 थाने पहुंचकर देव कुमारी (Dev Kumari) ने दर्ज करार्ई।

कोहेफिजा से दो बाइक चोरी

तलैया थाना पुलिस ने जहांगीर अली खान (Jahangir Ali Khan) की शिकायत 118/22 वाहन चोरी का मामला दर्ज किया। उसने एक्टिवा एमपी—04—यूडी—5149 चोरी होने की जानकारी दी। गौतम नगर और बैरागढ़ थाना पुलिस ने 29 मार्च को वाहन चोरी के प्रकरण 215/22 और 179/22 दर्ज किए हैं। शिकायत क्रमश: मनोज शर्मा (Manoj Shharma) और नारायण लालवानी ने दर्ज कराई। चोरी गई बाइक एमपी—04—क्यूए—3110 और एमपी—04—क्यूपी—2450 है। इसके अलावा कोहेफिजा थाना पुलिस ने मोहम्मद शहजाद और धीरज मीना की शिकायत 214—215/22 वाहन चोरी का मामला दर्ज किया। दोनों पीड़ितों ने बाइक एमपी—04—क्यूयू—1963 और एमपी—04—वीबी—9366 चोरी होने की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें:   आयकर के फर्जी ऑफिस का भंड़ाफोड़, क्राइम ब्रांच ने किया खुलासा

नेपाली लड़की की दीवानगी की कहानी पढ़िए जिसमें वह अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर भोपाल में लड़की से शादी करने शिमला से भागकर आई

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!