‘लोग समझते थे सिंधिया के जाने के बाद कांग्रेस खत्म हो जाएगी’

Share

दिग्विजय सिंह बोले कांग्रेस को नया स्वरूप देना होगा

Digvijaya Singh
दिग्विजय सिंह, राज्यसभा सांसद, फाइल फोटो

भोपाल। उपचुनाव (MP By Election) में मिली हार के बाद कांग्रेस (Congress) में मंथन का दौर शुरु हो गया है। हार के बाद राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) के ट्वीट्स सामने आए है। 28 में से 19 सीटें कांग्रेस हारी है। लेकिन दिग्विजय सिंह का कहना है कि नई कांग्रेस खड़ी हुई है। उन्होंने लिखा कि- ‘मप्र में हुए उपचुनाव में नतीजे हमारे पक्ष में नहीं गए उसका विश्लेषण होना चाहिए। ग्वालियर चंबल क्षेत्र में १६ में से ७ हम जीते भांडेर में फूल सिंह बरैया जी केवल १७१ वोट से पीछे रह गए। लोग समझते थे सिंधिया जी के जाने के बाद कॉंग्रेस समाप्त हो जाएगी। पर नई कॉंग्रेस खड़ी हो गई।’

’मालवा निमाड़ बुंदेलखंड क्षेत्र में नतीजे हमारे पक्ष में नहीं गए। कॉंग्रेस जन एक हो कर लड़े कहीं भी गुटबाज़ी की कोई शिकायत नहीं आई। सभी कॉंग्रेस जनों को धन्यवाद। जिन मतदाताओं ने हमें मत दिए उनके प्रति आभार।’

‘भाजपा प्रतिशोधात्मक कार्रवाई कर रही है और भी करेगी। हमें एक हो कर अन्याय और अत्याचार के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ना पड़ेगी। मार्ग कठिन है संघर्ष पूर्ण है चुनौती पूर्ण है। लेकिन कॉंग्रेस पार्टी संघर्ष में ही मज़बूती के साथ खड़ी होती है। हमें यह समझना चाहिए हर चुनौती में अवसर भी है।‘

‘कॉंग्रेस को नया स्वरूप देना होगा। कमलनाथ जी के नेतृत्व में रही १५ महीनों की सरकार में किसानों के हित में क़र्ज़ माफ़ी बिजली के बिलों में किसानों व आम परिवारों को राहत विधवा तथा वृद्धावस्था पेंशन में वृद्धि जैसे जनहित में लिए गए निर्णयों को पालन करने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा।‘

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बहू का आरोप मामा ससुर ने कपड़े फाड़े, देवर ने किया ऐसा बुरा काम

नरोत्तम मिश्रा का पलटवार

दिग्विजय सिंह के ट्वीट्स पर पलटवार करते हुए मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश कांग्रेस के सलाहकार दिग्विजय सिंह है। उनकी सलाह पर चलकर ही कांग्रेस की ऐसी हालत हो गई है।

यह भी पढ़ेंः सीएम शिवराज से मिलने पहुंचे कमलनाथ, देखें वीडियो

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!